Mahakal Group again in news due to Gorakhpur stabbing incident | गोरखपुर की चाकूबाजी से फिर चर्चा में आया महाकाल ग्रुप: पुलिस के 5 आरोपियों को किया अरेस्ट, घटना में 3 लोग हुए थे घायल – Gorakhpur News


गोरखपुर में हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद ‘महाकाल ग्रुप’ एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

.

क्रिकेट खेल से शुरू हुआ विवाद दरअसल, शुक्रवार को झंगहा इलाके के जंगल रसूलपुर नंबर दो और हरपुर गांव के युवकों के बीच क्रिकेट खेलते समय कहासुनी हुई थी। शनिवार को यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। हरपुर गांव के लोगों ने नेकवार चौहान टोला में पंचायत के बहाने हमला किया। चाकूबाजी में संदीप चौहान (21), संजय भारती और अजय साहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां संदीप की हालत नाजुक बनी हुई है।

SP नार्थ जितेंद्र कुमार के अनुसार, पुलिस ने 21 नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया। इसके साथ ही पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

महाकाल ग्रुप फिर आया सुर्खियों में घटना के पीछे महाकाल ग्रुप का नाम सामने आने से यह ग्रुप फिर चर्चा में आ गया है। यह ग्रुप पहले भी गोरखपुर में हिंसक घटनाओं में शामिल रहा है। करीब एक साल पहले पुलिस ने महाकाल और ईगल जैसे ग्रुप्स पर कार्रवाई की थी, लेकिन अब इस घटना में ग्रुप के सक्रिय होने की बात कही जा रही है।

झड़प में घायल हरपुर गांव के अनिल राजभर की बहन ने बताया कि महाकाल ग्रुप ने उनके भाई गोविंद को दुबौली चौराहे पर रोककर मारपीट की थी, जिसके चलते वे शिकायत करने चौहान टोला पहुंचे थे। वहीं, चौहान टोला के लोगों का कहना है कि हरपुर गांव के लोगों ने सुनियोजित तरीके से हमला किया।

वीडियो वायरल और पुलिस पर हमला घटना के दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इनमें एक वीडियो में पुलिस द्वारा बचाए जा रहे युवक पर डंडे से हमला होते दिख रहा है। वहीं, बीच-बचाव में हल्का दरोगा ज्योति नरायन तिवारी पर भी हमला हुआ।

CO चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामसूरत चौहान, राजेश चौहान (चौहान टोला) और श्रवण, बलिंदर, अवधेश (हरपुर गांव) शामिल हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही कार्रवाई पूरी की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *