Business News Update; share market, gold silver rate, petrol diesel price today, lenskart | पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: लेंसकार्ट बनाएगी दुनिया की सबसे बड़ी आईवियर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री, टॉप-10 में 6 कंपनियों की वैल्यू ₹2 लाख करोड़ बढ़ी

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver Rate, Petrol Diesel Price Today, Lenskart

नई दिल्ली19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर लेंसकार्ट से जुड़ी रही। चश्मा बनाने वाली कंपनी लेंसकार्ट दुनिया की सबसे बड़ी आईवियर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री बनाने जा रही है। तेलंगाना में बनने वाली इस फैक्ट्री के लिए कंपनी 1,500 करोड़ रुपए निवेश कर रही है। वहीं मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यूएशन पिछले हफ्ते के कारोबार के बाद 2.03 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) टॉप-गेनर रही।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार को गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • रेडमी नोट 14 स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग होगी।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. लेंसकार्ट बनाएगी दुनिया की सबसे बड़ी आईवियर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री: तेलंगाना में 1,500 करोड़ कर रही निवेश, एशिया और मिडिल ईस्ट में एक्सपोर्ट भी करेगी

चश्मा बनाने वाली कंपनी लेंसकार्ट दुनिया की सबसे बड़ी आईवियर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री बनाने जा रही है। तेलंगाना में बनने वाली इस फैक्ट्री के लिए कंपनी 1,500 करोड़ रुपए निवेश कर रही है। लेंसकार्ट का यह प्लांट लगभग 2100 नौकरियां जनरेट करेगा।

लेंसकार्ट के को-फाउंडर अमित चौधरी ने रविवार (8 दिसंबर) को बताया कि इस फैक्ट्री में आईवियर, लेंस, सनग्लास के साथ-साथ एक्सेसरीज और अन्य प्रोडक्ट्स भी बनाए जाएंगे। इस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी से लेंसकार्ट साउथ-ईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट में प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट भी करेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

2. टॉप-10 में 6 कंपनियों की वैल्यू ₹2 लाख करोड़ बढ़ी: टाटा कंसल्टेंसी और HDFC टॉप गेनर रहे; पिछले हफ्ते 1,907 अंक चढ़ा बाजार

मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यूएशन पिछले हफ्ते के कारोबार के बाद 2.03 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) टॉप-गेनर रही। कंपनी का मार्केट कैप 62,574.82 करोड़ रुपए बढ़कर 16.09 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

वहीं, HDFC बैंक ने अपने वैल्युएशन में 45,338 करोड़ रुपए जोड़े, अब सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक का मार्केट कैप 14.19 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस दौरान 26,185 करोड़ रुपए बढ़कर 17.75 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

3. शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान: महंगाई दर के आंकड़ों से लेकर फॉरेन इन्वेस्टमेंट, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान है। रिटेल और थोक महंगाई दर के आंकड़ों से लेकर फॉरेन इन्वेस्टमेंट जैसे फैक्टर्स पर बाजार की नजर रहेगी। शुक्रवार को मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने रेपो रेट को जस का तस रखा था, लेकिन सीआरआर को 0.5% घटा दिया था, इसका भी असर इस हफ्ते बाजार पर दिख सकता है।

वेल्थ व्यू एनालिटिक्स के फाउंडर हरशुभ महेश शाह के मुताबिक बाजार का मेन डायरेक्शन अभी निगेटिव है। इस हफ्ते बाजार में गिरावट दिख सकती है। वहीं मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वेल्थ मैनेजमेंट के प्रमुख, सिद्धार्थ खेमका को उम्मीद है कि CRR कटौती और FIIs की वापसी के कारण बाजार में तेजी रहेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

4. FD पर ज्यादा ब्याज के लिए सही जगह निवेश जरूरी: केनरा और इंडसइंड बैंक ने बढ़ाईं इंटरेस्ट रेट्स, देखें अब कहां मिलेगा ज्यादा ब्याज

केनरा और इंडसइंड बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। इससे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक ने भी FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। ऐसे में अगर आप इन दिनों FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इससे पहले इन बैंकों की नई ब्याज दरों के बारे में जरूर जानना चाहिए।

यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन 4 बैंक सहित देश के प्रमुख बैंक 3 करोड़ रुपए से कम की FD पर सामान्य नागरिकों को कितना ब्याज दे रहा है। ताकि आप अपने हिसाब से सही जगह निवेश कर सकें।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल रविवार की छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *