meerut news meerut crime meerut crime news meerut police meerut ssp Cyber thugs made a jeweler their victim in Meerut | मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण करके मेरठ में रखा: शहर के दो ज्वेलर्स के यहां से फिरोती की रकम से ऑनलाइन मंगाकर खरीदे 8 लाख के जेवरात – Meerut News

देश के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के तार मेरठ से जुड़ गए हैं। 2 दिसंबर की शाम को सुनील पाल का दिल्ली से अपहरण करने के बाद उनको मेरठ में रखा गया। फिरोती के 8 लाख रुपये यहीं ऑनलाइन लिए गए। इतना ही नहीं बदमाशों ने फिरोती की रकम से ऑनलाइन मेरठ के द

.

ये थी घटना

कॉमेडियन सुनील पाल को 2 दिसंबर की रात हरिद्वार के एक इवेंट में बुलाया गया था। सुनील पाल फ्लाइट से

मुंबई से दिल्ली पहुंचे। शो के इंवेटर किडनैपर थे। दिल्ली में ही सुनील पाल को किडनैप कर लिया गया। किडनैपर सुनील पाल को मेरठ लाए। आंखों पर पट्‌टी बांधकर मेरठ में रखा गया। दोस्तों को फोन करके 8 लाख रुपये की फिरोती मांगी गई। फिरोती की सारी रकम ऑनलाइन मंगाई गई। इसके बाद बदमाशों ने बेगमपुल के आकाश गंगा ज्वेलर्स से 4 लाख रुपये और जवाहर क्वार्टर में अक्षित सिंघल की शॉप से सवा 2 लाख के जेवरात खरीदे। दोनों जगह पर सुनील पॉल के नाम से बिल बनवाए। सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी भी दी गई।

सुनील पाल के मोबाइल से ही ऑनलाइन रकम ज्वेलर्स के खातों में ट्रांसफर कराई गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सुनील पाल को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।

किडनैपर्स ने इवेंट के बहाने मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल को मुंबई से बुलाया। सुनील पाल के मुताबिक 16 दिन पहले पहले अमित नाम के युवक ने कॉल करके खुद को इवेंट कंपनी का डायरेक्टर बताया। उसने अमित को हरिद्वार के एक इंवेंट में आने को कहा। इसके लिए एडवांस में सुनील पाल को रकम भी ऑनलाइन ट्रांसफर की गई।

2 दिसंबर को सुनील पाल दिल्ली पहुंचे तो इवेंट कंपनी की तरफ से उनको हरिद्वार ले जाने के लिए कार भेज दी गई।

रास्ते में एक ढाबे पर वे रुके तो तीन युवक उनके फैन बनकर पास पहुंचे। एक युवक ने उन्हें बताया कि उसने नई कार ली है और वह अपनी कार के पास ले गया। यहां उन्हें कार अंदर से देखने की बात कहकर कार में बंधक बना लिया।

कॉमेडियन सुनील पाल

कॉमेडियन सुनील पाल

तुम किडनैप कर लिए गए हो, आवाज निकाली तो जहर का इंजेक्शन देकर मार दूंगा

बदमाशों ने कहा कि तुम्हें किडनैप कर लिया गया है। शोर मचाया तो मार देंगे। सुनील पाल ने बताया कि बदमाशों ने चेहरे पर कपड़ा बांध दिया। करीब एक घंटे कार चलने के बाद बदमाश उन्हें एक मकान में लेकर पहुंचे। यहां पर दूसरी मंजिल पर उन्हें बंधक बना लिया। एक बदमाश हाथ में इंजेक्शन लिए हुए था। वह बोल रहा था कि इसमें जहर है। अगर जरा भी आवाज निकाली तो जहर से मार दूंगा। सुनील पाल ने बदमाशों से पूछा कि तुम चाहते क्या हो तो उन्होंने 20 लाख रुपये देने को कहा। सुनील ने इतने पैसे पास होने से मना किया तो बदमाश ने कहा कि हमें पता कि तू बहुत बड़ा कॉमेडियन है, तेरे पास इतने रुपयों की कहां कमी होगी। एटीएम कार्ड पूछा तो सुनील ने कहा कि वह कार्ड नहीं रखते हैं।

बदमाश बोले, चलो 10 लाख ही दे दो सुनील पाल ने जब कहा कि इतने पैसे नहीं हैं तो बदमाशों ने कहा कि ठीक है 10 लाख दे दो। बदमाशों ने उनकी पत्नी को कॉल कर पैसा मांगने की बात कही तो सुनील पाल ने कहा कि घर फोन मत करो। वे लोग परेशान हो जाएंगे। मैं दोस्तों से बात करके पैसा मंगवाता हूं। इसके बाद बदमाशों ने 3 दिसंबर को सुबह से शाम 6 बजे तक फिरौती के रूप में 8 लाख रुपये ऑनलाइन मंगाए।

फिरोती लेने के बाद फ्लाइट के लिए दिए 20 हजार

बदमाशों ने ऑनलाइन फिराैती लेने के बाद 20 हजार रुपये सुनील पाल को फ्लाइट के टिकट के लिए दिए। इसके बाद सुनील को मेरठ में लालकुर्ती थाना क्षेत्र में छोड़ दिया गया।

मेरठ से ऐसे जुड़े तार, फिरोती की वसूली नए अंदाज में की गई

इधर, मेरठ में वेस्टर्न कचहरी रोड शिवलोक निवासी अक्षित सिंघल के मुताबिक उनकी जवाहर क्वार्टर में न्यू राधे लाल राम अवतार सर्राफ नाम से फर्म है। वे ज्वैलरी का व्यापार करते हैं। 03 दिसंबर को 12 बजे दो युवक दुकान पर आए। उन्होंने सोने की चेन व सोने के सिक्के दिखाने को कहा। तीनों चीज देखने के बाद युवकों ने 10 हजार रुपये देते हुए कहा कि आप दोनों सिक्के और चेन पैक करा दीजिए। बाकी के पैसे हम ऑनलाइन आपके अकाउंट में जमा करा देंगे। दोनों फर्म का अकाउंट नंबर लेकर चले गए।

चार बार में ऑनलाइन ट्रांजक्शन से डाले रुपये

इसके बाद फर्म के अकाउंट में दोपहर 1:35 बजे 50000 रुपये ट्रांजक्शन किए गए। 2:12 बजे 80000, 2:18 पर 50000 और शाम 4:17 पर 50,000 रुपये ट्रांजक्शन किए गए। कुल 2 लाख 40 हजार रुपये पेमेंट की गई। इसके बाद युवक ने फोन करके पैसों के ट्रांसफर के किए जाने के बारे में बताया। व्हाट्सप पर ट्रांजक्शन के स्क्रीन शॉट भी भेज दिए। शाम को 6 बजे दोनों युवक दुकान पर पहुंचे दो सोने के सिक्के 10-10 ग्राम व एक सोने की चेन 7.240 ग्राम की पसंद कर ली। इन तीनों चीजों का बिल 225500 रुपये का बना। युवक ने आधार कार्ड और पेन कार्ड देकर सुनील पाल नाम से बिल बनवा लिया। ऑनलाइन किए गए पैसे में से बचे हुए 4500 रुपये लेकर दोनों चले गए।

फोन करने वाले ने खुद को बताया महाराष्ट्र पुलिस का अधिकारी

रात्रि 8:17 पर अक्षित सिंघल के मोबाइल पर फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस सेन्टाक्रूस पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताया। उसने कहा कि आपके अकाउंट में जो रकम ट्रांसफर हुई है वह फिरौती की रकम के रूप में हुई है। अक्षित सिंघल ने उनको ज्वेलरी खरीदे जाने की पूरी बात बताई।

इस पर फोन करने वाले ने ट्रांजक्शन आईडी और दोनों युवकों के नंबर देने को कहा। इस पर अक्षित सिंघल ने लालकुर्ती थाना प्रभारी को पूरे प्रकरण की जानकारी दी। इस पर लालकुर्ती थाना प्रभारी ने कहा कि आप मोबाइल पर उनको कोई बात शेयर मत करना। आजकल ऐसा फर्जीवाड़ा चल रहा है।

बैंक अकाउंट करा दिया फ्रीज

05 दिसंबर को अक्षित सिंघल एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे तो बैंक के मैनेजर ने बताया कि आपका अकाउंट महाराष्ट्र पुलिस की शिकायत पर फ्रीज कर दिया गया है। आपके अकाउंट से कोई ट्रांजक्शन नहीं हो सकती है।

3 दिसंबर को ही आकाश गंगा ज्वेलर्स के यहां भी हुई ऐसी ही वारदात

अक्षित सिंघल ने बताया कि तीन दिसंबर को ऐसी ही वारदात शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलर आकाश गंगा के साथ भी ऐसा ही हुआ है। उनका बैंक खाता भी महाराष्ट्र पुलिस द्वारा फ्रीज करा दिया गया।

लालकुर्ती या सदर में तो नहीं रखा गया

बदमाशों ने अमित पाल की किडनैपिंग के बाद फिरोती की रकम सीधे लेने की बजाय उसे दो शहर के प्रमुख सर्राफ के अकाउंट में डलवाया। उसी रकम से वहां से सोने की ज्वेलरी खरीदी। यानि की ये सोची समझी प्लानिंग के तहत किया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि बदमाशों ने सुनील पाल को लालकुर्ती और सदर बाजार थाना क्षेत्र में ही बंधक बनाकर रखा होगा। मुंबई पुलिस ने अभी मेरठ पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं दी है। जिस तरह से पूरी वारदात को अंजाम दिया गया उससे लगता है कि पूरा आर्गेनाइज्ड गैंग ऐसी साजिश रचकर वारदातों को अंजाम दे रहा है। मेरठ पुलिस पूरी जानकारी मिलने के बाद सारे मामले की तह तक जाने में जुट गई है।

कौन हैं सुनील पाल

सुनील पाल एक कॉमेडियन, एक्टर और वॉयस आर्टिस्ट हैं। सुनील वर्ष 2005 में ग्रेट इंडियन लाफ्टर के विजेता रह चुके हैं। शो जीतने के बाद सुनील फिर फिल्मों में करने लगे। अब तक करीब 51 शोज में स्टैंडअप कॉमेडी कर चुके हैं। सुनील का जन्म वारदा, महाराष्ट्र में हुआ,और वह मुंबई वर्ष 1995 में आये। यहां आकर उन्होंने जनता विद्यालय सिटी बराच बल्लरपुर स्कूल से पढ़ाई की। सुनील अपने कॉलेज के दिनों से मिमिक्री और कॉमेडी करते थे।

इंडियन लाफ्टर शो जीतने के बाद सुनील को कई फिल्मों के ऑफर मिले। उन्होंने हम, फिर हेरा फेरी, अपना सपना मनी मनी., बॉम्बे टू गोवा, मनी बैंक गैरेंटी,मैं हूं रजनीकांत, डर्टी पॉलिटिक्स, तेरी भाभी है पगले मूवी में रोल किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *