काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आगामी माह में होने वाली संगोष्ठी की सूची जारी की गई। लेकिन उसे सूची में दिवंगत प्रोफेसर को कागज पर कार्यक्रम का आयोजक बना दिया गया है। प्रोफेसर के निधन को 10 महीने से ज्यादा समय हो गया है लेकिन उनके कार्यक्रमों की सूची
.
दिवंगत प्रोफेसर को बनाया मुख्य आयोजक
इसमें बताया गया है कि 7-8 दिसंबर को ”योगिक वे ऑफ होलिस्टिक हेल्थ एंड वेलनेस” थीम पर दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। इसके आयोजक कला संकाय में सीएचसी एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रो. एनबी शुक्ला आयोजक होंगे। जबकि, प्रो. शुक्ला आज इस दुनिया में नहीं हैं। 53 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी। कला संकाय के फिजिकल एंड स्पोर्ट्स एजुकेशन में प्रोफेसर थे। उन्हें खेल वैज्ञानिक भी कहा जाता था। हर साल योग और खेल मुद्दों पर सेमिनार कराते थे। इस सूची के जारी होने के बाद बीएचयू के छात्रों ने विश्वविद्यालय के कार्यशैली और गंभीरता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है।
विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन।
दिसंबर में 14 कॉन्फ्रेंस, आवास और परिवहन की होगी दिक्कत
बीएचयू द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बीएचयू में अगले 90 दिनों में कुल 30 नेशनल और इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस होंगे। दिसंबर में 14 कॉन्फ्रेंस, जनवरी और फरवरी में सात कॉन्फ्रेंस आयोजित होंगे। वहीं, 11 कॉन्फ्रेंस ऐसे हैं जो कि पहली बार आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें बताया गया है कि इन तारीखों में नेशनल, इंटरनेशनल, सेमिनार और कार्यशालाएं कराईं जा रहीं हैं। ऐसे में दूसरे विभागों को सूचित किया जाता है कि इन दिनों पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित न करे। नहीं तो बीएचयू में ठहरने के लिए आवास और परिवहन की समस्या हो जाएगी। दिसंबर महीने में 12 दिन ऐसे हैं, जिस दिन कोई भी कॉन्फ्रेंस नहीं होगा। जनवरी में नौ दिन और फरवरी में एक भी दिन ऐसा नहीं है कि कॉन्फ्रेंस न हो।
BHU में आयोजित होने वाले सेमिनार की सूची।