12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन गिने-चुने अभिनेताओं में से एक हैं, जो फिल्मों के सब्जेक्ट के लिए जाने जाते हैं। अक्षय ज्यादातर टैबू सब्जेक्ट या सोशल मैसेज देने वाली फिल्में करते हैं, लेकिन अब एक्टर की मानें तो इन फिल्मों से उन्हें रिटर्न नहीं मिलता है। एक्टर ने कहा कि वो मसाला फिल्में कर 3-4 गुना ज्यादा कमा सकते हैं, लेकिन फिर भी वो टैबू सब्जेक्ट पर फिल्में बनाना ज्यादा पसंद करते हैं।
हाल ही में एएनआई के पॉडकास्ट में अक्षय कुमार ने टैबू सब्जेक्ट्स पर फिल्में बनाने और फिल्म सेलेक्शन पर बात की है। उन्होंने कहा है, ये मेरा तरीका है सोसाइटी को लौटाने का। मैं जानता हूं कि अगर मैं सूर्यवंशी, सिंह इज किंग और राउडी राठौड़ जैसी फिल्में बनाऊं तो मैं 3-4 गुना ज्यादा कमाऊंगा। ये मैं आराम से कर सकता हूं। मैं वेलकम कर लूं, भागम भाग कर लूं, लेकिन अगर आप दिल से पूछें तो मुझे एयरलिफ्ट, टॉयलेटः एक प्रेम कथा जैसी फिल्में करने में मजा आता है। मैंने शौचालय पर टॉयलेटः एक प्रेम कथा बनाई। इतनी सारी चीजें हैं, जो सोसाइटी के अंदर घुसी हुई हैं, जो टैबू हैं, आदत सी बन गई हैं, लोग आदत को सुधारते नहीं हैं। मेरा मन करता है वो फिल्में बनाने का।
टैबू सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने से नहीं मिला मुनाफा
आगे अक्षय ने कहा है कि टैबू सब्जेक्ट पर फिल्में बनाने पर उन्हें नुकसान होता है, लेकिन फिर भी वो वैसी ही फिल्में बनाना पसंद करते हैं। एक्टर ने इस पर कहा, मेरे पास पैसे नहीं आते वापस, लेकिन बात पैसों की नहीं है। मुझे पता है बिजनेस भी उतना नहीं होता, लेकिन अगर आप मेरे सामने बैठकर कह रही हैं कि आपने फिल्म देखी और आपको अच्छी लगी, लेकिन क्या है किसी में वो मजाल जो मास्टरबेशन या सेक्स एजुकेशन पर फिल्म बनाए। मुझे आप बता दीजिए अगर किसी भी एक्टर ने बनाई हो तो। चाहे यहां (बॉलीवुड में) देख लो या हॉलीवुड में देख लो।
बातचीत के दौरान अक्षय कुमार से पूछा गया था कि क्या वो इस तरह की फिल्में करने के लिए पैसे नहीं लेते। इस पर एक्टर ने कहा, मैं खुद ही प्रोड्यूस करता हूं। तो मैं खुद पैसे कैसे लूंगा। फिल्म ने जो भी कमाए, वो मेरी कमाई और नहीं कमाए तो नहीं कमाए।
आने वाले दिनों में अक्षय के पास 8 बड़ी फिल्में
अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म स्काय फोर्स, जॉली एलएलबी-2, हाउसफुल 5, शंकरा, कनप्पा (तेलुगु), वेलकम टू द जंगल, हेरा फेरी 3 और वेदत मराठे वीर दौड़ते सात (कैमियो) में नजर आने वाले हैं।