haryana deputy cm dushyant chautala Chandigarh Flat Controversy | JJP को MLA फ्लैट खाली करने का नोटिस: दुष्यंत चौटाला को प्रदेश कार्यालय हटाना होगा, 3 महीने मांगे, 15 दिन की मोहलत मिली – Haryana News

दुष्यंत चौटाला की इसी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए।- फाइल फोटो

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने वाली पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) का प्रदेश कार्यालय जल्द खाली हो सकता है। यह कार्यालय पिछले 5 वर्षों से सेक्टर 3 स्थित एमएलए फ्लैट में चल रहा है। तब यह फ्लैट पूर्व डिप्टी CM

.

नैना चौटाला 2019 से 2024 तक बाढड़ा सीट से विधायक थीं। तब JJP के 10 उम्मीदवार चुनाव जीतकर MLA बने थे। हालांकि 2024 के चुनाव में JJP का एक भी उम्मीदवार नहीं जीत सका। लेकिन इस चुनाव में जजपा का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया।

इसी वजह से विधानसभा सचिवालय की ओर से जजपा नेताओं को फ्लैट खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है। जजपा की ओर से विधानसभा अध्यक्ष से 3 महीने की मोहलत मांगी गई थी, लेकिन विधानसभा सचिवालय ने उन्हें महज 15 दिनों की राहत दी है, जो 15 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।

दुष्यंत चौटाला की पूर्व विधायक मां नैना चौटाला।

दुष्यंत चौटाला की पूर्व विधायक मां नैना चौटाला।

पहले यहां इनेलो का ऑफिस रहा 5 वर्ष पहले सरकार में भाजपा का सहयोगी बनने के बाद जजपा ने सेक्टर 3 स्थित 17 नंबर एमएलए फ्लेट को अपना प्रदेश कार्यालय बनाया था। इससे पहले इस फ्लैट में लंबे समय से INLD का दफ्तर चल रहा था और यहीं से पार्टी की गतिविधियां संचालित होती थी, लेकिन इनेलो से अलग होकर नई पार्टी बनाने के बाद दुष्यंत चौटाला ने 17 नंबर फ्लैट को ही अपना दफ्तर बना लिया। इस फ्लैट से करीब साढ़े 4 वर्षों तक सरकार चलती रही और महीने में कई बार तत्कालीन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं से मिलते रहते थे।

गठबंधन टूटने के बाद से जजपा दफ्तर में पसरा सन्नाटा सरकार की सहयोगी रहने तक जजपा के दफ्तर में खूब रौनक दिखाई देती थी, लेकिन आखिरी 6 महीने पहले गठबंधन टूटते ही वहां सन्नाटा पसर गया था। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद तो स्थिति और खराब हो गई।

दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं की लगने वाली भीड़ पूरी तरह से गायब हो गई। यही नहीं चुनाव के बाद से पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शायद ही कभी इस दफ्तर में आए हों। हालांकि जजपा नेताओं का कहना है कि जल्द ही फिर से पार्टी की गतिविधियां शुरू की जाएंगी।

जजपा को भाजपा की एक महिला विधायक का सहारा सियासी गलियारों में चर्चा है कि जजपा का यह फ्लैट भाजपा की एक महिला विधायक के नाम पर अलॉट हो सकता है। महिला विधायक के परिवार की पहले दुष्यंत चौटाला ने मदद की थी। ऐसे में यह फ्लैट लेकर वह जजपा को यहां पर पार्टी ऑफिस चलाने दे सकती है। हालांकि अगर ऐसा न हुआ तो फिर जजपा को यहां से अपना सामान समेटना पड़ सकता है। फिलहाल जजपा नेताओं का पूरी ताकत दफ्तर बचाने में लगी हुई है।

हारे विधायकों को 15 दिसंबर तक फ्लैट खाली करने का अल्टीमेटम विधानसभा सचिवालय की ओर से नए चुनकर आए अधिकांश विधायकों को फ्लैट अलॉट किए जा चुके हैं। मगर, कई विधायक अभी भी फ्लैट खाली होने का इंतजार कर रहे हैं। इसकी वजह ये है कि जब तक कागजों में पूर्व विधायक फ्लैट खाली नहीं करते तब तक उसकी अलॉटमेंट नहीं हो सकती।

यही कारण है कि अब विधानसभा सचिवालय ने सभी हारे हुए विधायकों को 15 दिसंबर तक फ्लैट खाली करने के आदेश दिए हैं। उसके बाद भी यदि किसी ने फ्लैट नहीं खाली किया तो विधानसभा की ओर से पीनल रेंट वसूला जाएगा।

**************

ये खबर भी पढ़ें…

नेता विपक्ष न बनने पर भूपेंद्र हुड्‌डा को झटका:सरकारी कोठी खाली करनी होगी, 15 दिन का टाइम मांगा; BJP मंत्री को पसंद आई

हरियाणा की BJP सरकार ने पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने उन्हें चंडीगढ़ में मिली कोठी नंबर 70 खाली करने के लिए कहा है। हुड्‌डा ने इसके लिए 15 दिन का टाइम मांगा है (पढ़ें पूरी खबर..)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *