.
जिले के कजरा थाना क्षेत्र में एक पैक्स अध्यक्ष सह गिट्टी माफिया की दबंगई का मामला सामने आया है। पैक्स अध्यक्ष ने न केवल अपने समर्थकों के साथ मिलकर जप्त अपने ट्रैक्टर को वन विभाग की कर्मियों से छुड़वाया, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। मिली जानकारी के अनुसार श्रीकिशुन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सज्जन सिंह पिछले कई वर्षों से प्रतिबंधित कजरा पहाड़ से अवैध गिट्टी की तस्करी का कार्य करते आ रहे हैं। शुक्रवार की देर शाम वन विभाग कजरा की टीम ने अवैध गिट्टी लदे ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और अपने साथ वन विभाग कार्यालय परिसर में ले आए। सज्जन सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के वन विभाग परिसर में जबरदस्ती घुस गए अपने कब्जे में लेते हुए ट्रैक्टर को छुड़ा लिया। और वन विभाग के कर्मियों को वन विभाग के गेट का ताला लगाकर अंदर बंद भी कर दिया ताकि वे लोग बाहर नहीं आ सके। इस संबंध में कजरा थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पांच लोगों के उपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।