मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एडवाइजर राजीव वर्मा
पूरे देश में आज टीबी मुक्त भारत को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, चंडीगढ में भी आज इसकी शुरुआत हो चुकी है। जिसका मुख्य कार्यक्रम जीएमएसएच 16 में हुआ। जहां एडवाइजर राजीव वर्मा, हेल्थ सेक्रेटरी अजय चगती, डायरेक्टर हेल्थ सर्विस डॉ. सुमन सिंह समेत चंडीगढ़
.
हरी झंडी दिखाकर किया रवाना इस मोबाइल वैन को आधुनिक तौर पर बनाया गया है, जो अलग-अलग सेंटरों में जाकर टीबी मरीजों की मौके पर ही जांच करेगी और दो घंटे के भीतर ही पता चल जाएगा कि व्यक्ति को टीबी है या नहीं। एडवाइजर राजीव वर्मा ने मोबाइल वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया। साथ ही एडवाइजर ने टीबी मुक्त भारत को लेकर शपथ दिलाई। यह अभियान शहर में 100 दिन तक चलाया जाएगा।
वैन में होगी मरीजों की जांच और एक्स-रे इस मोबाइल वैन में मौके पर ही एक्स-रे किए जाएंगे। यह मोबाइल वैन रोजाना अलग-अलग सेंटरों पर पूरे स्टाफ के साथ तैनात रहेगी। इस मौके पर वहीं डायरेक्टर हेल्थ सर्विस डॉ. सुमन सिंह ने बताया कि चंडीगढ को टीबी मुक्त बनाना है। जिसको लेकर 100 दिन का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों में सामाजिक कुरीति है, इस बीमारी को लेकर जो सबसे गलत धारणा है। टीबी की निःशुल्क जांच की जाएगी और इलाज भी मुफ्त होगा।