vrajesh share saif said that i will kill you during rhtdm shoot | व्रजेश बोले- सैफ ने कहा था मैं तुम्हें मार दूंगा: फिल्म RHTDM की शूटिंग के दौरान मेरी एक हरकत पर गुस्सा हो गए थे

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर व्रजेश हिरजी जो अपने कॉमेडियन किरदार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म रहना है तेरे दिल में का मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने अपने को-एक्टर सैफ अली खान के बारे में बताते हुए कहा कि सैफ को एक सीन के समय बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया था और उन्होंने कह दिया था कि मैं तुम्हें मार दूंगा।

सैफ ने कहा, मैं तुम्हें मार दूंगा- व्रजेश

एक्टर व्रजेश हिरजी ने डिजिटल कमेंट्री से बातचीत में कहा- ‘हम रहना है तेरे दिल में फिल्म शूट कर रहे थे, इसी में एक सीन था, चर्चगेट स्टेशन के बाहर हम सीन शूट कर रहे थे, जिसमें सैफ और मैडी की गैंग के बीच बहस होती है। मैंने बहुत महंगा नीला चश्मा पहना हुआ था। सीन के दौरान मैं इतना एक्साइटेड हो गया कि मैंने चश्मा जमीन पर फेंक दिया। बाद में सैफ ने कहा, ‘मुझे लगता है तुमने अपना चश्मा तोड़ दिया है, यार’।’ सैफ को मेरी इस हरकत पर गुस्सा आ गया था और उन्होंने शूट को रोक दिया था। सैफ ने गुस्से में कहा- कट, और बोले मैं तुम्हें मार दूंगा।

2001 में रिलीज हुई थी फिल्म

फिल्म रहना है तेरे दिल में, साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आर. माधवन और दिया मिर्जा मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को गौतम वासुदेव मेनन ने डायरेक्ट किया था। उस समय ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। हालांकि बाद में इसे आडियंस ने पसंद किया था जिसके कारण फिल्म को 30 अगस्त 2024 को थिएटर्स में फिर से रिलीज किया गया।

RHTDM आर. माधवन और दिया मिर्जा की डेब्यू फिल्म थी।

RHTDM आर. माधवन और दिया मिर्जा की डेब्यू फिल्म थी।

फिल्म को लिमिटेड जगहों पर ही री-रिलीज किया गया था। सैकनिल्क के मुताबिक, रहना है तेरे दिल में ने री-रिलीज के पहले दिन 10 लाख से ज्यादा की कमाई की थी। जबकि, 2001 में रिलीज के समय इस फिल्म ने पहले दिन करीब 41 लाख की कमाई की थी। ओरिजिनल रिलीज के समय इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन 5.52 करोड़ था, जबकि फिल्म का बजट 6 करोड़ रुपए था।

आर. माधवन और दिया मिर्जा की डेब्यू फिल्म थी

बता दें, ये फिल्म आर. माधवन और दिया मिर्जा की डेब्यू फिल्म थी। आर. माधवन ने फिल्म में मैडी का रोल प्ले किया था, और आज भी उन्हें इस नाम से जाना जाता है। फिल्म में व्रजेश हिरजी, अनुपम खेर और स्मिता जयकर भी नजर आए थे। ये फिल्म तमिल मूवी मिन्नाले का हिंदी रीमेक है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *