A private bus collided with a car in Hathras | हाथरस में प्राइवेट बस ने कार में मारी टक्कर: कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल, शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे – Hathras News


हाथरस में इगलास रोड चौराहे पर एक प्राइवेट बस ने कार में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी सादाबाद से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे और दिल्ली जा रहे थे। मौके पर भीड़ लग गई। इन सभी को उपचार के लिए जिला अ

.

हाथरस में देर रात जब कुछ लोग सादाबाद से एक शादी समारोह से कर में सवार होकर वापस लौट कर दिल्ली जा रहे थे तो इगलास रोड चौराहा के निकट एक प्राइवेट बस ने कर में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार 30 वर्षीय सुमित पुत्र आरपी वर्मा, 58 वर्षीय आरपी वर्मा पुत्र बंगाली राम, अमर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासीगण भजनपुरा दिल्ली के अलावा राकेश पुत्र किरणपाल सिंह निवासी खैर अलीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए।

उपचार के लिए भिजवाया जिला अस्पताल… मौके पर भीड़ लग गई। इन सभी को सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भिजवाया गया। वहां इनका उपचार किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *