Sanatan Board should not be formed in a hurry | जल्दबाजी में ना हो सनातन बोर्ड का गठन: दिल्ली से आए संतों ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के सामने रखा प्रस्ताव, पहले तैयार हो बायलॉज – Prayagraj (Allahabad) News


महाकुंभ मेला क्षेत्र में धर्म संसद की तिथि बदलने की जानकारी देते अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी जी महाराज।

सनातन बोर्ड के गठन के चल रहे मुद्दे के बीच संतों की तरफ से लगातार कोई ना कोई प्रस्ताव अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी के पास पहुंच रहा है। ऐसे में दिल्ली के आवाह्न पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 अवधूत बाबा अरूण गिरी

.

कैसा होगा प्रारूप, इस पर भी होगी चर्चा महाकुंभ में आयोजित होने वाले धर्म संसद में सनातन बोर्ड के गठन और उसके लिए तैयार होने वाले बायलॉज के प्रारूप पर भी चर्चा की जाएगी। जहां पर सभी संत अपने विचार धर्म संसद के सामने रखेंगे। इसके बाद बोर्ड के गठन की तैयारियों के साथ ही उसके कार्य को लेकर भी चर्चा की जाएगी। जिससे उसके कार्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके। इस बारे में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया कि अखाड़ों के संतों ने इसको लेकर मंथन शुरू कर दिया है। प्रारूप तैयार होने के बाद इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

अब 27 जनवरी को होगी धर्म संसद प्रयागराज में होने वाली धर्म संसद की तिथि बदल दी गई है। बुधवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि पहले 26 जनवरी को धर्म संसद के आयोजन की तैयारी थी, लेकिन उसकी तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है। धर्म संसद मेला क्षेत्र में काली सड़क पर स्थित उनके पंडाल में 27 जनवरी 2025 को होगी। जिसमें सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल होगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *