Preparations for Tatapani festival started, officials arrived | तातापानी महोत्सव की तैयारी शुरू, पहुंचे अधिकारी – Balrampur News


.

तातापानी महोत्सव की तैयारी को लेकर कलेक्टर राजेंद्र कटारा, एसपी वैभव बैंकर व जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए सभी विभाग प्रमुखों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ पूरे परिसर को देखा और साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, पार्किंग, उचित सुरक्षा व्यवस्था, मूर्ति रंग-रोगन, गर्म पानी के कुंडों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने तातापानी में सभी परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, हेलीपेड परिसर में जीर्ण-शीर्ण, मेला स्थल पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने तातापानी में स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर परिसर का निरीक्षण कर परिसर में साफ-सफाई व रंग-रोगन के कार्य शुरू करने कहा। इसके साथ ही उन्होंने मेला स्थल पर बने मुख्य स्टेज का निरीक्षण कर समुचित बैठक व्यवस्था, मैदान समतलीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष जिले के प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थल तातापानी में मकर संक्रांति पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन, अनुविभागीय अधिकारी अमित श्रीवास्तव, जनपद पंचायत सीईओ बलरामपुर रणवीर साय मौजूद रहे।

कई सालों से हो रहा आयोजन: मकर संक्रांति पर तातापानी में बड़े उल्लास के साथ पर्व मनाया जाता है। क्षेत्रवासियों के लिए तातापानी एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है और वर्षों से यहां महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने इसके धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए तातापानी महोत्सव के आयोजन की कार्ययोजना अधिकारियों के साथ साझा की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *