Facebook post sent a youth to jail in Purnia | कट्टा लहराते फोटो किया पोस्ट, युवक गया जेल: पूर्णिया में देसी कट्टा भी किया जब्त, आरोपी बोला- एक बदमाश ने दिया था हथियार – Purnia News

पूर्णिया में एक युवक को फेसबुक पर कट्टा लहराने वाला फोटो पोस्ट करना भारी पड़ गया। पुलिस की नजर फेसबुक पोस्ट पर पड़ी, जिसके बाद युवक जेल के पीछे पहुंच गया। पुलिस ने युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना जानकीनगर थाना क्षेत्र की है।

.

पकड़े गए युवक की पहचान जानकीनगर थाना क्षेत्र के नौलखी पंचायत के वार्ड-5 निवासी राजकिशोर यादव के बेटे सालो यादव 26 के रूप में की गई है।

हथियार के साथ पोस्ट की गई युवक की तस्वीर।

हथियार के साथ पोस्ट की गई युवक की तस्वीर।

बनमनखी थाना में आयोजित पीसी को संबोधित करते हुए बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि दो दिसम्बर को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के क्रम में एक युवक का देसी कट्टा लहराने का फोटो दिखा। आईटी सेल से संपर्क किया गया। मेरे नेतृत्व में जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने छापेमारी करते हुए सालो यादव को अवैध हथियार के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया। इसके बाद घर की तलाशी ली गई।

तलाशी में हथियार बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान सालो यादव ने बताया कि ये हथियार उसे एक बदमाश ने दिया था। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है। बेहद जल्द उसे भी धर दबोचा जाएगा।

छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा, एसआई लखी राम, एएसआई नीरज कुमार यादव, पीटीसी देवेन्द्र प्रसाद यादव, सिपाही रमेश कुमार, रिजर्व गार्ड मधु कुमारी, चौकीदार विनोद पासवान शामिल रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *