The collector reviewed the departmental works in Gaurela-Pendra-Marwahi | गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कलेक्टर ने की विभागीय कामों की समीक्षा: किसानों को जारी टोकन का सत्यापन कराने कहा, धान उठाव कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश – Gaurela News

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था के तहत किसानों को जारी टोकन का पटवारियों द्वारा सत्यापन कराने कहा।

.

कलेक्टर ने कहा कि टोकन सत्यापन के अभाव में धान खरीदी का कार्य प्रभावित होने पर तहसीलदार जिम्मेदार होंगे। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों से धान उठाव का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा।

कलेक्टर ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा।

कलेक्टर ने कक्षा 6वीं से 12वीं के बच्चों को जारी किए गए जाति प्रमाण पत्र की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान दस्तावेजों की कमी के कारण तीन हजार वापस हुए आवेदनों को दस्तावेज पूर्ण कर और जहां ग्राम सभा के प्रस्ताव की आवश्यकता है उसे पूरा करते हुए शत प्रतिशत बच्चों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी।

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी।

उन्होंने कहा कि कक्षा पहली से पांचवीं के बच्चों और आंगनबाड़ी केन्द्रों के शत प्रतिशत बच्चों का भी जाति प्रमाण पत्र बनना है। इसके लिए राजस्व, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को समन्वय से कार्य योजना बनाने कहा।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त जारी होने के बाद आवासों का काम जल्द शुरू कराने और पीएम जनमन योजना के तहत गौरेला विकासखण्ड सहित जिले में स्वीकृत निर्माणाधीन आवासों की पूर्णता में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *