चंडीगढ़ में आज 2 बदमाश पिस्टल लेकर दुकान में घुस गए थे। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने कहा कि दुकानदार ने मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही।
.
मंगलवार दोपहर को एक्टिवा सवार दो युवक पिस्टल लेकर मलोया में चश्मे की दुकान में घुस गए। आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर कहा कि जो कुछ है भी जल्दी निकाल। दुकानदार ने घबराकर शोर मचाना शुरू कर दिया। आरोपी एक्टिवा लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। एक्टिवा का नंबर कैमरे में कैद हो गया, पुलिस नंबर की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि दुकानदार ने आरोपियों को पहले कभी नहीं देखा। पुलिस का कहना है कि पिस्टल असली थी या नकली आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।