अनियंत्रित डंपर ट्रक ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मारा। इस दौरान डंपर ट्रक का चालक मामूली रूप से घायल हो गया।
पटना के बिहटा में देर रात IIT थानाक्षेत्र के यमुनापुर गांव के पास अनियंत्रित डंपर ट्रक ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। इस दौरान डंपर ट्रक का चालक मामूली रूप से घायल हो गया। वहीं आसपास के मौजूद लोगों ने ट्रक में फंसे घायल चालक को आनन-फानन में इ
.
ठंड और कोहरे के कारण बढ़ रहे हैं सड़क हादसे
डंपर ट्रक चालक बालू लादकर रानिया तालाब की ओर से बिहटा की तरफ आ रहा था, तभी ट्रक का आगे का टायर अचानक फट गया और डंपर ट्रक अनियंत्रित होकर सामने खड़ी बालू लदे ट्रक में टक्करा गई। हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड और कोहरे के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं।
इस मामले में IIT थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि यमुनापुर गांव के पास खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी। इस दौरान ट्रक का चालक घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क किनारे कर यातायात को चालू कराया गया है।