Kanpur traffic problem, to make Jaribchowki intersection jam free, Police Commissioner Akhil Kumar along with DCP Traffic Ravindra Kumar and DCP Central Dinesh Tripathi did a walking inspection. | जाम खत्म करने को सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर: जरीब चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह से लेकर शाम तक रहता है जाम, अब जीटी रोड पर चलेगा अतिक्रमण अभियान – Kanpur News

जरीबचौकी चौराहे का निरीक्षण करते हुए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार।

कानपुर में जरीबचौकी चौराहे का जाम खत्म करने को लेकर पुलिस कमिश्नर ने खुद सड़क पर उतरकर मौका-मुआयना किया। इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक और डीसीपी सेंट्रल भी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर ने सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने और पुलिस को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। इ

.

जरीबचौकी का जाम खत्म करने को सबसे पहले जीटी रोड होगी अतिक्रमण मुक्त

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि कानपुर को जाम मुक्त बनाने के लिए शहर के प्रमुख 10 चौराहों का जाम खत्म करने के लिए काम किया जा रहा है। इसमें जरीबचौकी, टाटमिल चौराहा, अफीमकोठी चौराहा, फजलगंज और विजय नगर समेत अन्य चौराहे शामिल हैं। इसी क्रम में आज सोमवार को जरीबचौकी चौराहे का डीसीपी ट्रैफिक और डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चौराहा और जीटी रोड पर अतिक्रमण की समस्या सामने आई है। इसके साथ ही क्रॉसिंग की वजह से चौराहे पर जाम लगता है।

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने डीसीपी ट्रैफिक और डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के साथ जरीब चौकी चौराहा का किया निरीक्षण।

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने डीसीपी ट्रैफिक और डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के साथ जरीब चौकी चौराहा का किया निरीक्षण।

इस वजह से सबसे पहले संबंधित विभागों के साथ बैठक करके चौराहा और जीटी रोड का अतिक्रमण साफ करने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही जरीब चौकी चौराहा पर पुलिस की ड्यूटी को और बेहतर करने का निर्देश दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *