Weather Forecast ; Fog Alert City Temperature Pollution Stubble Burning | Punjab Chandigarh | पंजाब-चंडीगढ़ में धुंध नहीं, तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक: पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट, समतल इलाकों में 2-3 डिग्री तक गिरेगा पारा – Amritsar News

पंजाब में धुंध को लेकर अलर्ट नहीं है। दोपहर बाद अधिकतर शहरों में धूप खिलेगी।

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद पंजाब-चंडीगढ़ समतल इलाकों में हल्की ठंड बढ़ने लगी है। न्यूनतम तापमान में तकरीबन 0.2 डिग्री की हल्की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी आज बर्फबारी व बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया ग

.

मौसम विभाग के अनुसार चाहे न्यूनतम तापमान में हल्की-हल्की गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन फिर भी पंजाब में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक बना हुआ है। जबकि चंडीगढ़ में सामान्य से 1 डिग्री कम तापमान बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब-चंडीगढ़ में आने वाले सात दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश के आसार भी नहीं दिख रहे।

पंजाब-हरियाणा की हवाओं ने बढ़ाया चंडीगढ़ में प्रदूषण

पंजाब और हरियाणा से आने वाली हवाओं के चलते दोनों राज्यों की राजधानी में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स सामान्य से 5 गुणा तक अधिक हो चुका है। सेक्टर 53 में प्रदूषण का स्तर 289 तक पहुंच गया। जबकि सेक्टर 22 में 239 और सेक्टर 25 में एक्यूआई 212 बना हुआ है।

पंजाब के शहरों में प्रदूषण में काफी सुधार देखने को मिला है। यहां बठिंडा और रूपनगर में एक्यूआई 100 से भी कम क्रमश: 56 व 95 बना हुआ है। जबकि यहां का सबसे प्रदूषित शहर मंडी-गोबिंदगढ़ है, जहां एक्यूआई 211 तक पहुंच चुका है।

चंडीगढ़ सहित पंजाब के शहरों में आज का मौसम

चंडीगढ़- आज हल्की धुंध रहेगी, दोपहर आसमान साफ रहेगा। तापमान 10 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है।

अमृतसर- आज आसमान साफ रहेगा व धूप खिलेगी। तापमान 10 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है।

जालंधर- आज हल्की धुंध रहेगी। तापमान 10 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है।

लुधियाना- आज हल्की धुंध रहेगी। तापमान 11 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है।

पटियाला- आज हल्की धुंध रहेगी। तापमान 10 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है।

मोहाली- आज हल्की धुंध रहेगी, दोपहर आसमान साफ रहेगा। तापमान 11 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *