If you want to become ANM then apply | ANM बनना है तो करे आवेदन: 45 सीटों के लिए मांगें आवेदन, अंतिम डेट 16 दिसंबर – Pali (Marwar) News


चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान की ओर से दो वर्षीय ए.एन.एम. प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। 45 सीटों के लिए आवेदन मांगें गए हैं।

.

आवेदन पाली के बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में स्थित ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र में जमा करवा सकते है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल़ ने बताया कि राजकीय बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में संचालित ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र पाली पर आयोजित होने वाले दो वर्षीय प्रशिक्षण में 45 सीटों पर प्रवेश के लिए 16 दिसम्बर तक ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र,पाली पर निर्धारित आवेदन पत्र डाक द्वारा एवं व्यक्तिगत जमा करवाये जा सकते हैं। अंतिम डेट तक प्राप्त समस्त योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों में से सीनियर सैकण्ड्री परीक्षा के प्राप्तांको की मैरिट सूचि के आधार पर कुल 45 सीटों पर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रवेश दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए माह जनवरी 2025 में काउन्सलिंग आयोजित की जानी सम्भावित है, प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली काउन्सलिंग में कुल सीटों के पांच गुणा अभ्यर्थियों को कॉल किया जायेगा। ए.एन.एम. प्रशिक्षण में प्रवेश लेने वाली समस्त महिला अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपए प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास सुविधा बांगड़ चिकित्सालय परिसर में निःशुल्क रहेगी।

अभ्यर्थियों को मिलेगा आरक्षण का लाभ

ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के.सी. सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार आरक्षित संवर्गो को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार अनुसूचित जाति की महिला अभ्यर्थियों के लिये 7 सीटें आरक्षित की गई हैं, इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के लिये 5 सीटें , अन्य पिछड़ी जाति के लिये 9 सीटें , अति पिछड़ा संवर्ग के लिये 2 सीटें , आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य संवर्ग की अभ्यर्थियों के लिये 4 सीटें आरक्षित की गई हैं।

सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण एवं पांच वर्ष के अनुभव वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये 2 सीटें आरक्षित की गई हैं, पांच वर्ष के अनुभव वाली एवं मॉड्यूल 6 एवं 7 के चतुर्थ चरण तक प्रशिक्षित आशा सहयोगिनियों के लिये 4 सीटें आरक्षित की गई हैं। केवल एक पैर से दिव्यांग महिलाओं के लिये भी 2 सीटें आरक्षित की गई हैं, विभागीय महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिये 6 सीटें तथा मिलीट्री, पैरामिलीट्री एवं पुलिस कर्मियों की विधवा महिलाओं के लिये 1 सीट आरक्षित की गई है।

ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र,पाली निर्धारित आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा भरे हुये आवेदन पत्र भी प्रशिक्षण केन्द्र,पाली पर ही जमा करवाये जा सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ सैकण्ड्री एवं सीनियर सैकण्ड्री की अंकतालिकाओं के साथ राजस्थान राज्य का मूल निवास प्रमाणपत्र, आरक्षित संवर्ग में होने पर जाति प्रमाणपत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य किया गया है तथा एस.सी. एवं एस.टी. संवर्ग के अतिरिक्त अन्य समस्त आवेदकों को बीस रुपये का पोस्टल ऑर्डर भी संलग्न करना अनिवार्य है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *