Business News Update; share market, gold silver rate, petrol diesel price today, GDP growth declined to 5.4% | जुलाई से सितंबर के बीच GDP ग्रोथ घटकर 5.4%: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं, सोना ₹453 बढ़कर ₹76,740 पर पहुंचा

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver Rate, Petrol Diesel Price Today, GDP Growth Declined To 5.4%

नई दिल्ली20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर जीडीपी ग्रोथ से जुड़ी रही। वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4% पर आ गई है। यह सात तिमाहियों में सबसे धीमी ग्रोथ है। वहीं मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA) ने कहा कि अडाणी ग्रुप और US डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस से जुड़े कानूनी मामले पर भारत को अमेरिका से कोई रिक्वेस्ट नहीं मिली है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. जुलाई से सितंबर के बीच GDP ग्रोथ घटकर 5.4%: यह 21 महीने में सबसे कम, एक साल पहले इकोनॉमी 8.1% की दर से बढ़ रही थी

वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4% पर आ गई है। यह सात तिमाहियों में सबसे धीमी ग्रोथ है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के खराब प्रदर्शन के कारण GDP ग्रोथ धीमी हुई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने आज 29 नवंबर को यह डेटा रिलीज किया।

इससे पहले 2023 की तीसरी तिमाही में ग्रोथ 4.3% रही थी। वहीं एक साल पहले समान तिमाही (Q2FY24) में यह 8.1% थी। पिछली तिमाही यानी, Q1FY25 में ये 6.7% रही थी। भारत का GVA जुलाई-सितंबर तिमाही में 5.6% की दर से बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में GVA ग्रोथ 7.7% रही थी। वहीं पिछली तिमाही में GVA ग्रोथ 6.8% थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

2. अडाणी मामले पर US से कोई रिक्वेस्ट नहीं मिली: फॉरेन मिनिस्ट्री ने दी जानकारी, अमेरिका ने अडाणी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA) ने कहा कि अडाणी ग्रुप और US डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस से जुड़े कानूनी मामले पर भारत को अमेरिका से कोई रिक्वेस्ट नहीं मिली है। फॉरेन मिनिस्ट्री ने शुक्रवार (29 नवंबर) को अपनी वीकली ब्रीफिंग में इस बात की जानकारी दी है।

फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हम इसे प्राइवेट कंपनियों, व्यक्तियों और US डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस से जुड़ा कानूनी मामला मानते हैं। जाहिर है, ऐसे मामलों में स्थापित प्रक्रियाएं और कानूनी रास्ते हैं, जिनका हमें विश्वास है कि पालन किया जाएगा। भारत सरकार को इस मुद्दे पर पहले से सूचित नहीं किया गया था।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

3. एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का शेयर 48.65% ऊपर ₹220 लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹148 था, पानी और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से जुड़े काम करती है कंपनी

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड का शेयर (29 नवंबर) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस से 48.65% ऊपर 220 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 47.30% ऊपर 218 रुपए पर लिस्ट हुआ। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने IPO का इश्यू प्राइस ₹148 प्रति शेयर था।

यह IPO 22 नवंबर से 26 नवंबर तक बोली लगाने के लिए ओपन था, जो टोटल 89.90 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में 24.48 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 157.05 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 153.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

4. सुरक्षा डायग्नोस्टिक का IPO ओपन हुआ: 3 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,994

सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 3 दिसंबर तक बिडिंग कर सकते हैं। 6 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹846.25 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए पूरे ₹846.25 करोड़ के 19,189,330 शेयर बेचेंगे। सुरक्षा डायग्नोस्टिक इस इश्यू के लिए एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं करेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *