झोपड़ी में आग लगने बाद पशुचारे तक पहुंच गई।
चरखी दादरी के गांव कारी आदू में वीरवार शाम को एक झोपड़ी में आग लग गई। बाद में आग फैलकर वहां रखी बाजरे की पुलियों तक पहुंच गई। जिससे काफी मात्रा पशुचारा आग की भेंट चढ़ा गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आ
.
जानकारी के अनुसार कारी आदू में सरकार द्वारा आबंटित किए गए 100-100 गज के प्लाटों में कुछ लोगों ने झोपड़ी बना रखी हैं। वहीं वहां पर पशुपालकों ने अपने पशुओं के लिए पशुचारा भी एकत्रित कर रखा था। एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग को फैलता देख आसपास के ग्रामीणों ने अपने स्तर पर काबू पाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी।
लेकिन आग अधिक फैलने के कारण पशुचारे तक पहुंच गई। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पहले झोपड़ी व काफी मात्रा में पशुचारा आग की भेंट चढ़ा गया। सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा, रामसिंह, विकास आदि ग्रामीणों ने बताया कि आग अधिक फैलने के कारण आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित लोगों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने की मांग की है।