21 agendas were discussed in Raipur Mayor in Council | रायुपर मेयर इन काउंसिल बैठक में 17 एजेंडे पास हुए: बिल्डर को सरकारी जमीन देने पर MIC सदस्य ने उठाए सवाल, महापौर बोले- करेंगे शिकायत – Raipur News

सोमवार को रायपुर नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 21 एजेंडों पर चर्चा की गई जिनमें 17 एजेंडा सर्वसम्मति से पास किए गए हैं। इनमें निराश्रित पेंशन के 185 और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 18 पात्र नए आवेदनों को स्वीकृति की गई

.

इसके अलावा 4 अतिरिक्त विषय पर चर्चा की गई है। मच्छर उन्मूलन पर पुराने टेंडर को खत्म कर, नए टेंडर जारी करने तेलीबांधा तालाब में STP के संचालन, सड़कों के नामकरण, नगर निगम टैक्स और बूढ़ा तालाब चौपाटी पर चर्चा की गई।

मेयर इन काउंसिल की बैठक में मौजूद अधिकारी ।

मेयर इन काउंसिल की बैठक में मौजूद अधिकारी ।

9 एकड़ सरकारी जमीन बिल्डर को दिए जाने का मुद्दा उठा

वहीं बैठक में अतिरिक्त विषय में अमलीडीह में 9 एकड़ सरकारी जमीन एक बिल्डर को दिए जाने पर लंबी चर्चा की गई। मेयर ढेबर ने बताया कि MIC सदस्य सहदेव व्यवहार ने कहा कि उनके वार्ड में सरकारी जमीन एक बिल्डर को 152 प्रतिशत नियम के तहत आबंटित कर दी गई है। और यह काम शासन की ओर से किया गया है।

मेयर ने कहा कि यह जमीन का आबंटन करने के 2 दिन बाद सरकार ने इस योजना को ही बंद कर दिया। मेयर का आरोप है कि एक बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए यह निर्णय लिया गया। वहीं नियमों को अवहेलना की गई है।

मेयर ने बताया कि उनकी परिषद इस संबंध में सभी मंत्रियों और सेक्रेटरी के पास जाकर इसकी शिकायत करेंगे और जिसके नाम जमीन की रजिस्ट्री को निरस्त करने की मांग करेंगे। अगर रजिस्ट्री शून्य नहीं होगी तो इस मामले में वह कोर्ट जाएंगे।

2 दिसंबर को फिर होगी MIC बैठक

मेयर एजाज ढेबर ने बताया कि 2 नवंबर को फिर से मेयर इन काउंसिल की बैठक बुलाई गई है। जिसमें शहर के कई बड़े टैक्स बकायादार के नामों की सूची जारी की जाएगी।

ये एजेंडे हुए पास

  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मुरलीधर राठौर के नाम से कैलाशपुरी ढाल हनुमान मंदिर से शीतला मंदिर से होते हुए नीलकंठेश्वर मंदिर तक के मार्ग का नामकरण किए जाने की अनुशंसा कर सामान्य सभा में रखने के निर्देश।
  • 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत बंधवा तालाब और पहाड़ी तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य।
  • तेलीबांधा तालाब में बने 1.5 एमएलडी एसटीपी के निर्माणके बाद उसके अपग्रेडेशन 2 एमएलडी एसटीपी किये जाने और 10 साल तक रखरखाव और उसके संचालन के लिए निविदा दर की स्वीकृति।
  • लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड के बड़े नाला तक नाली निर्माण कार्य का स्थल परिवर्तन कर बजाज कॉलोनी दुर्गा मंदिर के आसपास के क्षेत्र में नाली निर्माण करायें जाने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति।
  • फुण्डहर अटल पथ में अटल परिसर स्थापित करने के कार्य में स्थल परिवर्तन कर आईएसबीटी उद्यान परिसर में अटल परिसर स्थापित करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति।
  • नगर निगम मोटरवर्क शाप में प्लेसमेंट के माध्यम से 87 वाहन चालक 2 मैकेनिक, 1 वेल्डर, 2 कम्प्यूटर आपरेटर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव।
  • 15 वें वित्त आयोग के शहर के अलग अलग जोन में पेच रिपेरिंग कार्य की स्वीकृति दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *