रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने विधानसभा में सेक्टर–6 स्थित बाग में लगे पेड़ों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने इन पेड़ों को अवैध बताया, जिसे लेकर जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने सोमवार 25 नवंबर को पेड़ के नीचे प्रेसवार्ता की। उन्होंने
.
किसानों की जमीन की गई थी अधिगृहीत
जयहिंद ने बताया कि मुझ पर झूठी एफआईआर भी की गई है। अगर पेड़ों को काटने का इतना ही ज्यादा दिल करता है तो मैं विधायक जी को कुल्हाड़ी गिफ्ट कर दूंगा। नवीन जयहिंद ने विधानसभा में दिये गये बयान के बारे में बताया कि 2008 में इस जमीन पर हाईकोर्ट का स्टे था। 2011 में HSVP(HUDA) विभाग द्वारा इस जमीन पर प्लॉट काटे गए। जबकि 2001 में जब चौटाला साहब की सरकार थी, तब यहां किसानों की जमीनें अधिगृहीत की गई थी।
गैरकानूनी तरीके से काटे गए थे प्लॉट
नवीन जयहिंद ने सवाल करते हुए कहा कि विधायक यह बताए कि जब 2004 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी मुख्यमंत्री बने, तब कितनी जमीन अधिकरण की गई? साथ ही विधायक जी यह भी बताए कि HUDA विभाग द्वारा स्टे वाली जमीन पर प्लॉट काटे गए। यह स्टे होने के बावजूद भी गैरकानूनी तरीके से प्लॉट काटे गए थे। आस पास 16 किले खाली हैं, उनमें भी प्लॉट काटे जा सकते हैं।
सीएम से मुलाकात करेंगे नवीन जयहिंद
नवीन ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी से मिलने का समय मांगेगे और उनसे अपील भी करेंगे कि इस पूरे मामले पर SIT बैठाकर जांच की जाए। जबकि सरकार तो पेड़ों को पेंशन देने की बात कहती है। तो सरकार कैसे पेड़ों को कटवा सकती है? उन्होंने भारत भूषण से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या जो कुछ आपने विधानसभा में बोला है, वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा या दीपेंद्र हुड्डा से अनुमति लेकर बोला है। क्योंकि ऐसा सुनने में आता है कि विधायक जी इनकी अनुमति के बिना पानी तक नहीं पीते।