Tejashwi Yadav attacks Lallan Singh | तेजस्वी यादव का ललन सिंह पर हमला: बोले- ये लोग लाठी, तलवार बांटने वाले लोग हैं; हिम्मत है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएं – Muzaffarpur News


विधायक अमर पासवान के पिता और पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान की तीसरी पुण्यतिथि पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह द्वारा मुस्लिमों को लेकर दिए गए बयान पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि ये न

.

तेजस्वी यादव ने ललन सिंह को कहा कि अगर हिम्मत है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए। ये लोग काम की बात नहीं करते। सदन में जदयू के तो इतने सांसद हैं हीं कि बिहार के लिए आवाज उठा सके। लेकिन अब तक इन लोगों ने क्या किया।

वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि तिरहुत स्नातक क्षेत्र से राजद प्रत्याशी गोपी किशन की जीत सुनिश्चित है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग काम की बात करते हैं। मुद्दे की बात करते हैं। नौकरी, बेरोजगारी की बात करते हैं। बिहार को आगे ले जाने की बात करते हैं।

बता दें कि मुजफ्फरपुर के बोचहां के राजद विधायक अमर पासवान के पिता पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान की तीसरी पुण्यतिथि पर नाजीरपुर स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा राजद के कई विधायक मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *