- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Gautam Adani Fraud Case | Google Chrome
42 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर गौतम अडाणी पर लगे आरोपों से जुड़ी रही। उन पर 2200 करोड़ रुपए की रिश्वत ऑफर करने का आरोप लगा है। मामले में राहुल गांधी ने कहा कि अडाणी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बचा रहे हैं। दूसरी बड़ी खबर दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रही। आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
- दिल्ली में भाजपा के सभी प्रदेश अध्यक्षों की चुनावी प्रक्रिया को लेकर वर्कशॉप होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. गौतम अडाणी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी का आरोप, दावा- ₹2200 करोड़ की रिश्वत ऑफर की, राहुल बोले- मोदी उन्हें बचा रहे
अमेरिका में बिजनेसमैन गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को करीब 2200 करोड़ रुपए की रिश्वत दी या देने की प्लानिंग कर रहे थे।
अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी: अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से मामला जुड़ा हुआ है। 24 अक्टूबर 2024 को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में यह केस दर्ज हुआ था। बुधवार को इसकी सुनवाई में अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडाणी और सागर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। सागर अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अधिकारी हैं।
केन्या ने अडाणी के साथ डील रद्द की: मामला सामने आने के बाद केन्या सरकार ने अडाणी ग्रुप के साथ किए सभी डील रद्द करने की घोषणा की है। इनमें बिजली ट्रांसमिशन और एयरपोर्ट विस्तार जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल थे। दोनों डील 21,422 करोड़ रुपए की थीं।
राहुल बोले- अडाणी को अरेस्ट किया जाना चाहिए: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडाणी पर लगे करप्शन के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने कहा कि अडाणी जी को अरेस्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने 2 हजार करोड़ रुपए का स्कैम किया है। लेकिन उन्हें ना तो अरेस्ट किया जाएगा और ना ही कोई जांच की जाएगी। क्योंकि प्रधानमंत्री उनके साथ जुड़े हुए हैं।
राहुल ने कहा ;-
अडाणी जी 2 हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं, क्योंकि पीएम मोदी उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। अडाणी ने अमेरिका में क्राइम किया है, लेकिन भारत में उन पर कुछ नहीं हो रहा है।
BJP का जवाब- PM की इमेज खराब कर रहे हैं राहुल : भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने 2019 में राफेल मुद्दा उठाया था, लेकिन बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी।
2. दिल्ली विधानसभा चुनाव- AAP की पहली लिस्ट जारी, BJP-कांग्रेस से आए 6 नेताओं को टिकट
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 11 नाम हैं। इनमें से छह नेता ऐसे हैं, जो BJP या कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए हैं। ब्रह्म सिंह तंवर, बीबी त्यागी और अनिल झा ने हाल ही में BJP छोड़ी थी। वहीं, जुबैर चौधरी, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन कांग्रेस से AAP में आए हैं।
2025 में सरकार का कार्यकाल खत्म होगा: दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें AAP ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। भाजपा सिर्फ 8 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।
3. पाकिस्तान में पैसेंजर वैन पर हमला, 50 की मौत, 20 घायल; दो दिन में दूसरा हमला
पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा प्रांत में एक पैसेंजर वैन पर फायरिंग की गई। इसमें 50 लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी 20 लोग घायल हैं। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, पैसेंजर वैन जैसे ही कुर्रम घाटी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। इससे पहले मंगलवार रात को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में सेना की एक पोस्ट पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। वहीं 6 आतंकी मारे गए थे।
4. यूक्रेन बोला- रूस ने इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल से हमला किया, ये परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम
ICBM का इस्तेमाल खासतौर पर न्यूक्लियर हथियार दागने के लिए किया जाता है। (फाइल फोटो)
यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने उसके निप्रो शहर पर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) से हमला किया। ये हमले अस्त्राखान इलाके से किए गए। हालांकि, रूस ने ICBM मिसाइल से हमले की पुष्टि नहीं की है। अमेरिकी न्यूज चैनल ABC न्यूज ने पश्चिमी देशों के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि यूक्रेन हमले को बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा है। ये हमला रूस ने किसी सामान्य क्रूज या बैलिस्टिक मिसाइल से किया है।
यूक्रेन ने पहली बार अमेरिकी मिसाइल दागी: रूस ने 19 नवंबर को दावा किया था कि यूक्रेन ने पहली बार अमेरिका से मिली लंबी दूरी की मिसाइलें उसके इलाके में दागीं। इसके अगले दिन कीव में अमेरिकी एम्बेसी को बंद कर दिया गया था। बाद में अमेरिका ने इसे खोलने की बात कही।
5. रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे, पहले मुकाबले से ब्रेक लिया; दूसरे टेस्ट से टीम की कप्तानी करेंगे
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे टेस्ट मैच से टीम की कप्तानी संभालेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने इस बारे में BCCI को इन्फॉर्म कर दिया है। उनकी की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान होंगे। वहीं केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज: रोहित के अलावा बाकी भारतीय टीम 10-11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई थी। रोहित ने BCCI और सिलेक्शन कमेटी को पहले ही बता दिया था कि वे पर्थ टेस्ट को मिस कर सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज से शुरू होगा। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा, जो डे-नाइट मैच है।
6. इंटरनेशनल कोर्ट में नेतन्याहू पर वॉर क्राइम का आरोप तय, अरेस्ट वारंट जारी
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने अरेस्ट वारंट जारी किया। कोर्ट ने नेतन्याहू को गाजा में वॉर क्राइम और मानवता के खिलाफ अपराध के लिए आरोप तय किए। ICC ने माना कि हमास को मिटाने की आड़ में इजरायली सेना निर्दोषों का कत्ल कर रही है और उन्हें मरने के लिए छोड़ रही है।
गाजा में 44 हजार मौतें: गाजा में इजरायली हमले में अब तक 44 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में इजराइल के पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट और हमास के पूर्व कमांडर मोहम्मद दाइफ के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ है।
7. गुयाना की संसद में मोदी का संबोधन, बोले- 24 साल पहले गुयाना आया था, यहां की चटनी आज भी याद है
PM मोदी पहली बार गुयाना की संसद को संबोधित करने पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना दौरे के आखिरी दिन वहां की संसद को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत का गुयाना के साथ मिट्टी, पसीने और परिश्रम का गहरा रिश्ता है। दोनों देशों का इतिहास समान रहा है। पिछले 200 से 250 सालों में भारत और गुयाना ने साथ-साथ गुलामी और आजादी की लड़ाई का दौर देखा है। PM ने कहा कि उन्हें 24 साल पहले गुयाना आने का मौका मिला था। तब उन्होंने यहां की चटनी खाई थी, जिसका स्वाद आज भी याद है।
8. दिल्ली में अभी भी हवा जहरीली, AQI 379 दर्ज; पुलिस ने कंपनियों से कहा- ऑनलाइन पटाखे बेचना तुरंत बंद करें
दिल्ली में पॉल्यूशन की गंभीर स्थिति है। पांच दिन बाद गुरुवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के नीचे आया। यह 379 रिकॉर्ड किया गया। 300-500 के बीच AQI गंभीर स्थिति में माना जाता है।दिल्ली पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनियों से कहा है कि राजधानी में ऑनलाइन पटाखे बेचना तुरंत बंद करें। इसके लिए ई-कॉमर्स कंपनियों को मेल किया है।
MP समेत 4 राज्यों में घना कोहरा: राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत देश के 4 राज्यों के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है। MP के भोपाल-इंदौर समेत 28 शहरों में टेम्प्रेचर सामान्य से नीचे आ गया। उधर, पहाड़ों में बर्फबारी नहीं होने के बावजूद श्रीनगर में तापमान 0.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। शोपियां देश का सबसे ठंडा जिला रहा। यहां तापमान माइनस 3.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- बॉलीवुड: ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों के बीच अमिताभ की पोस्ट: कहा- परिवार पर कम बोलता हूं, लोग ऐसी अफवाह फायदे के लिए उड़ाते हैं (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: गूगल को बेचना पड़ सकता है क्रोम ब्राउजर: अमेरिकी सरकार बना सकती है दबाव, कंपनी पर अपनी मोनोपॉली के गलत इस्तेमाल का आरोप (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह बोले- हमें तनाव नहीं: कोहली की फॉर्म पर कहा- उन्हें कुछ समझाने की जरूरत नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: भारतीय स्पिनर कुलदीप ने जर्मनी में बैक सर्जरी कराई: इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए, फरवरी तक वापसी की उम्मीद (पढ़ें पूरी खबर)
- चुनाव: हरियाणा चुनाव EVM हैकिंग मामला हाईकोर्ट पहुंचा: कांग्रेस 14 सीटों का सबूत देगी; 4 सीटों पर मार्जिन 3000 से कम, 1 पर 32 का डिफरेंस (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के 100 दिन पूरे:हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ी, यूनुस अपने विरोधियों को बना रहे हैं निशाना (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के सोशल मीडिया बैन की तैयारी: संसद में बिल पेश, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश; UK भी विचार कर रहा (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: फिनलैंड, स्वीडन, नॉर्वे ने युद्ध का अलर्ट जारी किया: नागरिकों से कहा- रूसी हमले से बचने की तैयारी करें; 4 देशों ने यूक्रेन में एम्बेसी बंद कीं (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
सर्जरी के दौरान बुजुर्ग ने गाया गाना, मुस्कुराते रहे सर्जन
75 साल के गंगा राम यादव की हर्निया की सर्जरी की गई। अभी उन्हें ICU में रखा गया है।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में ऑपरेशन के दौरान एक बुजुर्ग मरीज गंगा राम यादव गाना गाते दिखे। गाना सुनकर सर्जन भी मुस्कुराते नजर आए। सर्जनों ने भी बुजुर्ग व्यक्ति का हौसला बढ़ाया। सफल ऑपरेशन के बाद गंगा राम यादव को ICU में रखा गया है। पूरी खबर पढ़ें …
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
तुला राशि के लोगों को बिजनेस में किस्मत का साथ मिलेगा। वृश्चिक राशि वालों के नए कॉन्टैक्ट बनेंगे, जानिए आज का राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…