बहन ले रही थी फेरे,भाई की गोली मारकर हत्या:प्रेमिका की शादी से नाराज था प्रेमी; दुल्हन ने खोजा तो पता चला पोस्टमॉर्टम हो रहा है



16 नवंबर 2024, भोजपुर में बहन की शादी वाले दिन ही उसके भाई राज सिंह की गोली मारकर हत्या कर गई। पुलिस ने मामले की जब जांच की तो पता चला कि बहन के प्रेमी साकेत (24) ने ही उसकी हत्या की है। हालांकि, राज की बहन किम्मी सिंह इस घटना से अनजान थी। अगले दिन बहन की विदाई हो रही थी तो वहीं उसके भाई का पोस्टमॉर्टम हो रहा था। बहन ने जब भाई के बारे में पूछा तो पता चला की उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए बताया कि साकेत पिछले डेढ़ साल से 23 साल के राज की हत्या की प्लानिंग कर रहा था। राज की बहन और साकेत बचपन से एक दूसरे से प्यार करते थे। साकेत आपराधिक छवि का था। इसलिए राज नहीं चाहता था कि बहन की शादी उससे हो, लेकिन साकेत अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार था। पिछले शनिवार को राज की बहन की शादी थी। दुल्हन समेत पूरे परिवार को स्कॉर्पियो में बैठाकर लॉज के लिए भेज दिया था। बारात भी आ गई थी। राज अपने चाचा के साथ बाइक से विवाह स्थल पर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में साकेत ने 4 अपराधियों के साथ मिलकर कारनामेपुर बस स्टैंड के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। कारनामेपुर थाना इंचार्ज ने वारदात को लेकर दी ये जानकारी कारनामेपुर थाना इंचार्ज चंदन कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक, राज की बहन के साथ साकेत का प्रेम प्रसंग था। साकेत और किम्मी ने स्कूल से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई एक साथ की थी। शादी के एक दिन पहले तक दोनों की आपस में बात हो रही थी। चंदन कुमार ने बताया, ‘साकेत अपनी प्रेमिका की शादी किसी दूसरे से नहीं होने देना चाहता था। जब उसे पता चला कि किम्मी की शादी तय हो गई है, तो उसने राज को धमकी भी दी थी। ये पहली बार नहीं था, जब साकेत ने राज को धमकी दी थी। वारदात के दिन भी सुबह से साकेत अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राज की हत्या के लिए गांव में रेकी किया था। कोर्ट में मुख्य आरोपी साकेत ने सरेंडर किया, एक अन्य गिरफ्तार कारनामेपुर थाना इंचार्ज चंदन कुमार ने हत्या में शामिल बक्सर जिले के नैनीजोर थाना क्षेत्र के महुआर गांव के रहने वाले ललन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी साकेत कुमार ने आरा कोर्ट में सरेंडर किया है। आत्मसमर्पण करने वाले आरोपी साकेत कुमार को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी, जिससे हत्या की गुत्थी सुलझ सके। मृतक के चाचा ईश्वरपुरा ने साकेत कुमार सिंह, ललन सिंह समेत पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। किम्मी को बिना बताए घरवालों ने कराई शादी राज अपने एक भाई युवराज, दो बहन आंचल और किम्मी से तीसरे स्थान पर था। मां पम्मी देवी घर में है। किम्मी सिंह की शादी विक्रमगंज के धारुकपुर गांव के रहने वाले प्रकाश सिंह से हो रही थी। पूरा परिवार बारात का स्वागत कर रहा था। इसी बीच दुल्हन की भाई की हत्या हो गई। राज की हत्या के बाद घरवालों ने बिना बताए ही बहन किम्मी की विदाई कर दी। हालांकि, सुबह होते ही नई नवेली दुल्हन बनी किम्मी को पूरे वारदात की जानकारी हो गई। एक तरफ परिवार के आधे सदस्य सदर अस्पताल में राज का पोस्टमॉर्टम करा रहे थे, तो वही दूसरी तरफ बहन किम्मी की डोली उठ रही थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *