Rania Firing Case Accused Arrested News Update | रानियां फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार: स्कूली वैन पर किया था हमला, 2 को पकड़ा गया – rania News


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सतनाम और जुनाईल प्यारा सिंह।

रानिया में पुरानी रंजिश के चलते आज सुबह नगराना गांव में स्कूली वैन पर हुई फायरिंग मामले में जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने चंद ही घंटों में सुलझाते हुए आरोपियों को काबू कर लिया है। डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सतना

.

डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 8 से 8:15 पर नगराना निवासी गुरजीत सिंह स्कूल वैन लेकर अपने घर से निकला था। इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावर गाड़ी, ट्रैक्टर लेकर आए और स्कूल वैन के आगे ट्रैक्टर लगा दिया। स्कूली वेन पर फायर करने शुरू कर दिए।

सीआईए पुलिस टीम गठित की गई थी डीएसपी आदर्शदीप ने बताया सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला की सीआईए पुलिस टीम का गठन कर मामले को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए। डीएसपी आदर्शदीप ने बताया कि सीआईए सिरसा प्रभारी प्रेम कुमार के नेतृत्व में सीआईए टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को चंद ही घंटों में काबू कर लिया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पुलिस की गाड़ी में वरना गाड़ी ठोककर भागने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त 2 हथियार व वरना गाड़ी बरामद कर ली गई है। डीएसपी आदर्शदीप ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सतनाम सिंह को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर मामले में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है, जो भी व्यक्ति इस घटना से जुड़ा हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जुनाईल प्यारा सिंह को जुनाईल कोर्ट में पेश कर माननीय अदालत के आदेश से प्रोटेक्शन हाउस में भेजा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *