- Hindi News
- National
- BJP; Exit Poll Results Election 2024 Update; Maharashtra Jharkhand UP | Kerala Punjab BJP Congress SP NCP Seats Prediction
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर वोटिंग के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। बाद में इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए वहां मौजूद महिलाओं पर रिवॉल्वर तान दी।
महाराष्ट्र की सभी 288 और झारखंड की 38 विधानसभा सीटों समेत 4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव की बुधवार को वोटिंग हुई।
महाराष्ट्र में 65.11% वोटिंग हुई। यह पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले करीब 4% ज्यादा है। 2019 के चुनाव में यहां 61.4% वोटिंग हुई थी।
झारखंड में दूसरे फेज में 68.45% वोट डाले गए। पहले फेज में यहां 66.65% वोटिंग हुई। 2019 के चुनाव में झारखंड में 67.04% वोटिंग हुई थी।
यूपी में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान हिंसा हुई। मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा।
बाद में ककरौली थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए वहां मौजूद महिलाओं पर रिवॉल्वर तान दी और कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा।
AAP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, अकाली दल उपाध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी पंजाब के डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और AAP समर्थकों में वोटिंग को लेकर झड़प हो गई। उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया है कि पंजाब की AAP सरकार गुंडागर्दी कर रही है। इसके साथ यहां दूल्हा 7 फेरे लेने से पहले वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा।
वहीं वोटिंग के बीच पूर्व मंत्री और अकाली दल के वाइस प्रेसिडेंट अनिल जोशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे में पार्टी की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाए। पूरी खबर पढ़ें…
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ये फुटेज जारी करके लिखा- इंस्पेक्टर रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं
यूपी के करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या उत्तर प्रदेश में करहल, मीरापुर,, ककरौली, सीसामऊ सीट, मुजफ्फरनगर में पुलिस से झड़पें हुईं। करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। पिता ने आरोप लगाया कि सपा को वोट देने से मना करने पर युवक ने बेटी को मार डाला।
चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि इन्होंने मतदाताओं के वोटर आईडी चेक किए और बूथ पर नहीं जाने दिया। कानपुर में 2, मुरादाबाद में 3 और मुजफ्फरनगर में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए।
कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने कहा- मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासन लोगों को डरा रहा है। चमनगंज इलाके में पुलिस और RAF ने लोगों को दौड़ाया। पूरी खबर पढ़ें…
झारखंड में JMM विधायक और भाजपा समर्थकों में धक्का-मुक्की
गिरिडीह के हनी होली विद्यालय स्थित बूथ नंबर 15, 16 और 17 में झामुमो और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा। बताया जा रहा है कि धर्म विशेष के लोग एक पक्ष में बोगस वोटिंग कर रहे थे। इसका भाजपा समर्थकों ने विरोध किया। इस पर दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई।
बाद में हंगामे की सूचना पर झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे तो उनसे भी झड़प हुई।बाद में मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। पूरी खबर पढ़ें…
महाराष्ट्र में शिवसेना कैंडिडेट ने निर्दलीय को दी जान से मारने की धमकी
शिवसेना उम्मीदवार सुहास कांडे और निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल के बीच झड़प हुई।
नंदगांव विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी समीर भुजबल और शिवसेना शिंदे गुट के प्रत्याशी और विधायक सुहास कांडे आमने-सामने आ गए। इस दौरान सुहास कांडे ने समीर को धमकी दी कि आज तुम्हारी हत्या तय है। पुलिस ने फिर मामला शांत करवाया। दरअसल, समीर ने आरोप लगाया कि सुहास कांडे ने अपने कॉलेज में गन्ना श्रमिकों को रखा था। सूचना थी कि वे पैसे बांट रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…
महाराष्ट्र और झारखंड का एग्जिट पोल
महाराष्ट्र विधानसभा की मौजूदा स्थिति
चुनाव आयोग के मुताबिक निर्दलीय समेत विभिन्न पार्टियों के कुल 4136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इनमें से 2201 उम्मीदवारों के हलफनामों की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की है।
इसके मुताबिक करीब 29 फीसदी यानी 629 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं। इनमें से 412 पर हत्या, किडनैपिंग, बलात्कार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। 50 उम्मीदवार महिलाओं से जुड़े अपराधों के आरोपी हैं।
उपचुनाव: 15 सीटों में से भाजपा, कांग्रेस और सपा के पास 4-4 सीटें विधानसभा उपचुनाव वाली 15 में से 13 सीटों पर विधायकों के सांसद बनने, 1 के निधन और 1 के जेल जाने से सीटें खाली हुई हैं। इनमें 2 सीटें SC के लिए आरक्षित हैं। उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा 9 सीटों पर वोटिंग हुई। 15 सीटों में से भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के पास 4-4 और आम आदमी पार्टी (AAP), राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और निषाद पार्टी के पास 1-1 सीट थी।
महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन से खाली हुई है। लोकसभा चुनाव के सिर्फ दो महीने बाद ही अगस्त, 2024 में उनका देहांत हो गया था। पार्टी ने उनके बेटे रविन्द्र चव्हाण को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भाजपा ने डॉ. संतुक हंबार्डे को उतारा है।
पहले 3 राज्यों की 14 सीटों पर 13 नवंबर को ही वोटिंग होनी थी, लेकिन गुरुनानकदेव जी के प्रकाश पर्व और कलपाथि रास्थोलसेवम त्योहारों की वजह से चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव किया था।
उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल, अवध और वेस्ट UP की 9 सीटों पर 2027 का लिटमस टेस्ट
पंजाब: वंशवाद और दलबदलुओं पर भरोसा, भाजपा के चारों प्रत्याशी दूसरे दलों से
उत्तराखंड: कांग्रेस-भाजपा को पूर्व विधायकों पर भरोसा
केरल: कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला, कांग्रेस बागी ने उपचुनाव रोचक बनाया
महाराष्ट्र: नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव, पूर्व CM अशोक चव्हाण की साख दांव पर