कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक 62 साल के गौतम अडाणी की संपत्ति 85 बिलियन डॉलर से ज्यादा की है।
न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट ने गौतम अडाणी समेत 7 लोगों पर अरबों डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वत का आरोप लगाया गया है। बाकी आरोपियों में अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अधिकारी भतीजे सागर अडानी और विनीत जैन का नाम भी शामिल है।
यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस की तरफ से जारी प्रेस रलीज में कहा गया है कि अडाणी ने सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर से ज्यादा की रिश्वत देने का वादा किया था।
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के मुताबिक आरोपियों ने इन पैसों को जुटाने के लिए निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला। साथ ही जांच में बाधा डालने की कोशिश भी की।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है…