Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu Vs Leader of Opposition Jai Ram Thakur | हिमाचल CM पर ED के बहाने नेता-प्रतिपक्ष का हमला: बोले-भ्रष्टाचार की जांच मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची; ED द्वारा गिरफ्तार आरोपी से मुख्यमंत्री का रिश्ता पूछा – Shimla News

हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पर कई सवाल दागे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री के नादौन हलके से 2 क्रशर व्यापारियों को गिरफ़्तार किया है। उन्होंने कहा, प्

.

जयराम ठाकुर ने कहा, यह मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा से जुड़ा प्रश्न है। क्या यह एक संयोग है या प्रयोग कि सरकार के चाहे मंत्री हो या CPS सबके पास क्रशर है और सब पर खनन के जरिए भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। उन्होंने कहा, हम पहले दिन से कह रहे हैं कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इसमें खनन माफिया सरकार के संरक्षण में खूब फल फूल रहा है। जिसे सरकार के करीबियों और मुख्यमंत्री द्वारा हंसी में उड़ाया जा रहा था। आज वह सच साबित हुआ।

जयराम ने कहा, भ्रष्टाचार की जांच की आंच अब सीएम के करीबियों, सीएम ऑफिस से होती हुई सीएम तक पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा, पिछले साल आई आपदा के दौरान प्रदेश के ब्यास बेसिन के सारे क्रशर बंद कर दिए गए थे। मगर ईडी द्वारा गिरफ्तार आरोपी का क्रशर नादौन और हमीरपुर क्षेत्र में चलता रहा।

उन्होंने कहा, सरकार की इस मेहरबानी से जहां क्रशर व्यापारी ने अरबों रुपए अंदर किए तो वहीं आपदा के समय प्रदेशवासियों को रेता बजरी के लिए तरसना पड़ा। अपना सब कुछ गंवा चुके लोगों को 5 गुना महंगे दामों पर रेत- बजरी जैसी महत्वपूर्ण चीजें खरीदनी पड़ी। सरकार की इस नाकामी या भ्रष्टाचार की वजह से प्रदेश के लोगों को आपदा से मिले जख्म और गहरे हो गए।

जयराम बोले- आरोपी का सीएम की गाड़ी में घूमना संयोग या प्रयोग

जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस आरोपी को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है,उनमें से एक आरोपी बीते दिनों मुख्यमंत्री की कार में बैठकर मुख्यमंत्री कार्यालय आया था। उन्होंने कहा गिरफ्तार आरोपी का मुख्यमंत्री की गाड़ी में घूमना और उनके ऑफिस में भी आना-जाना क्या महज संयोग था या प्रयोग।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *