CNG becomes costlier than petrol and diesel in Lucknow | लखनऊ में पेट्रोल और डीजल से महंगा हुआ सीएनजी: 94 की जगह 96.75 रुपए तक पहुंचा रेट , शहर की 90 हजार गाड़ियों पर पड़ेगा असर – Lucknow News


लखनऊ में सीएनजी का रेट बढ़ गया है। 2.75 रुपए प्रति किलो के हिसाब से रेट बढ़ा है। अभी तक यह रेट 94 रुपए प्रतिकिलो था अब यह रेट 96.75 रुपए तक पहुंच है। लखनऊ के अलावा आगरा में भी रेट बढ़ाया गया है।

.

लखनऊ में सीएनजी संचालित करीब 90 हजार गाड़ियां चलती है। इसके अलावा प्रतिदिन करीब 10 हजार गाड़ियां दूसरे जिलों से आती है। ऐसे में आने वाले दिनों में टूर पैकेज भी महंगा हो जाएगा। मौजूदा समय शहर में डीजल का रेट 89 रुपए के करीब है। इसके अलावा पेट्र्रोल करीब 94 रुपए प्रति लीटर है। ऐसे में सीएनजी का रेट 96.75 रुपए पहुंचने के बाद यह सबसे महंगा हो गया है।

सीएनजी अधिकारियों का कहना है कि घरेलू प्राकृतिक गैस का कोटा कम होने की वजह से इस बढ़ोतरी का फैसला किया गया है। एजीएम मार्केटिंग प्रवीन सिंह ने बताया घरेलू उत्पाद पर असर पड़ा है। उसके बाद यह फैसला लिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *