Garbage burnt in Meerut Municipal Corporation office, fine imposed | मेरठ नगर निगम ऑफिस में जलाया कूड़ा, लगा जुर्माना: अपने ही दफ्तर में किया ग्रैप-4 के नियमों का उल्लंघन – Meerut News

एनसीआर सहित पश्चिमी यूपी में धुंध से लोगों का जीना मुहाल हुआ है। मेरठ सहित पूरे एनसीआर में पिछले 15 दिनों से ग्रैप 4 लागू है। कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार तमाम निर्माण कार्यों और प्रदूषण फैलाने वाले कारकों पर रोक लगाने का सख्त आदेश है। इसके बावजूद मेर

.

शहर में ग्रैप 4 गाइडलाइन को लागू कराने वाले नगर निगम के अपने दफ्तर में ग्रैप के रूल्स को तोड़ा गया। फिलहाल मामले की जानकारी होते ही नगरायुक्त ने अपने ही कर्मचारियों पर 10हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया है। उन्हें ये जुर्माना भरना पड़ेगा।

नई सड़क पर मेरठ नगर निगम का जोनल कार्यालय है। इसी जोनल कार्यालय में मंगलवार 19 नवंबर को कचरा जलाने की शिकायत मिली। जांच में शिकायत सही थी। अब नगरायुक्त की तरफ से जुर्माना लगाया गया है। 10हजार रुपए का जुर्माना मेसर्स यूनिटेक एसोसिएट्स संबंधित फर्म को भरना पड़ेगा। नगरायुक्त बोले हर किसी पर एक्शन होगा नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि किसी व्यक्ति ने नगर निगम जोनल कार्यालय नई सड़क में कूड़ा जलने की जानकारी दी थी। जानकारी पर मामले की जांच की गई तो वहां वाकई कूड़ा जलता मिला। ग्रैप की शर्तों को तोड़ने के मामले में 10हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जिसे वसूला जाएगा। शहर में भी अगर कहीं कूड़ा जलता या नियमों का उल्लंघन होता मिला तो उस पर एक्शन लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *