Haryana Rail Traffic Affected | हरियाणा में रेल यातायात प्रभावित: दो ट्रेनें रेगुलेट और एक रीशड्यूल की गई; अनुरक्षण कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक – Rewari News


उत्तर रेलवे के शकूरबस्ती-बठिंडा और जींद-पानीपत रेलखंड के बीच स्थित असौधा-सांपला स्टेशन के मध्य अनुरक्षण कार्य के कारण रेलवे की तरफ ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य को लेकर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। वहीं दूसरी तरफ अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रे

.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण दो ट्रेनें रेगुलेट और एक ट्रेन रीशड्यूल की गई है।

रेगुलेट रेलसेवाएं

1. गाड़ी संख्या 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर ट्रेन 24 नवंबर को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन शकूरबस्ती-बहादुरगढ स्टेशन के बीच 50 मिनट रेगुलेट रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 04084, हिसार-जींद ट्रेन 24 नवंबर को हिसार से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन नरवाना-जींद स्टेशन के बीच 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं

1. गाड़ी संख्या 04084, हिसार-जींद स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर को हिसार से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

लिंक रैक देरी से चलने के कारण रेल यातायात प्रभावित

वहीं दूसरी तरफ गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन 19 नवंबर को अपने निर्धारित समय 14.15 बजे के स्थान पर 2 घंटे की देरी से 16.15 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन वाया रेवाड़ी होकर जम्मू जाती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *