बिहटा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 9वीं क्लास की छात्रा की मौत हो गई। रेलवे लाइन पार करते समय हादसा हुआ है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
.
मृतका की पहचान भोजपुर निवासी आलोक कुमार की पुत्री अलका कुमारी(13) के तौर पर हुई है। अपने परिवार के साथ बिहटा में किराए के मकान में रहती थी। पिता प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। सोमवार देर शाम किसी काम से घर से निकली थी। अल्हनपुरा रेल गुमटी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
जीआरपी थानाध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि पूरब रेल लाइन के पोल संख्या 570/3 के पास हादसा हुआ है। परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।