Chabbewal assembly by-election Hoshiarpur DC and SSP flag march | होशियारपुर डीसी और एसएसपी ने निकाला फ्लैग मार्च: चब्बेवाल विधानसभा उप चुनाव, बुधवार को छुट्‌टी घोषित, कल से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां – Hoshiarpur News

होशियारपुर के चब्बेवाल में फ्लैग मार्च में शामिल डीसी और एसएसपी

पंजाब में होशियारपुर की चब्बेवाल विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। बुधवार की सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। जबकि गिनती 23 नवंबर को होगी।

.

गौरतलब है कि चब्बेवाल निर्वाचन क्षेत्र में कुल 159432 मतदाता हैं, जिनमें 83704 पुरुष, 75724 महिला और चार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। निर्वाचन क्षेत्र में 600 सेवा मतदाता हैं जिनमें 571 पुरुष और 29 महिलाएं हैं जबकि मतदान केंद्रों की संख्या 205 है।। पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर को रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट से अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना की जाएंगी।

चुनाव को लेकर दिशा निर्देश देते एसएसपी

चुनाव को लेकर दिशा निर्देश देते एसएसपी

मतदान दलों की रवानगी और मतगणना केंद्र पर तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने कहा कि प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उपायुक्त एवं एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने चब्बेवाल में फ्लैग मार्च भी निकाला। एसएसपी ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के अलावा 1500 से अधिक पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

चब्बेवाल में पैदल मार्च निकालती उपायुक्त एवं एसएसपी

चब्बेवाल में पैदल मार्च निकालती उपायुक्त एवं एसएसपी

शराब की दुकानें रहेंगी बंद

उपायुक्त ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार सोमवार को शाम 6 बजे के बाद प्रचार बंद हो गया है। इसी प्रकार, शराब की दुकानें शाम 6 बजे के बाद बंद रहेंगी जबकि मैरिज पैलेसों/होटल मालिकों को भी प्रोटोकॉल के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को जिले के सरकारी कार्यालयों, बोर्ड, निगम, शिक्षण संस्थानों में स्थानीय अवकाश रहेगा। इस दौरान लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति नहीं है।

उपायुक्त मित्तल ने कहा कि इस अवधि के दौरान एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल पर भी प्रतिबंध है। चब्बेवाल हलके में वोट रखने वाली पंजीकृत फैक्टरियों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों में काम करने वाले श्रमिकों को भी 20 नवंबर को वोट डालने का मौका मिलेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *