Kidnapped a girl child to save homosexual relationship | समलैंगिक संबंध को बचाने के लिए किया बच्ची का अपहरण: 6 साल से दोनों महिला साथ रह रही थी, पार्टनर की शादी को लेकर नाराज थी आरोपी – Lucknow News


लखनऊ के पारा समलैंगिक संबंध बचाने के लिए 6 साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया। एक महिला ने 6 साल की बच्ची की गायब होने की शिकायत पारा थाने में दर्ज कराई थी। हसीना नाम की महिला पर बच्ची को अपने साथ ले जाने के आरोप लगाया। पुलिस ने बच्ची को 24 घंट

.

आश्रयहीन कालोनी की रहने वाली रन्नो देवी की 6 साल की बेटी रविवार को सुबह 8:30 बजे दुकान पर नमकीन लेने गई थी। वहां हसीना उसको अपहरण करके चली गई। पुलिस सोमवार सुबह हसीना को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।

6 साल रहने के बाद दूर नहीं होना चाहती थी

पूछताछ में हसीना ने बताया कि वो मूल रुप से पाकुर झारखंड की रहने वाली है। उसके रन्नो के साथ समलैंगिक संबंध थे। 6 साल से दोनों साथ रह रही थी। हसीना मजदूरी करके कमाने जाती थी जबकि रन्नो घर का काम देखती थी। रन्नो की दो शादियां पूर्व में हो चुकी हैं। हसीना का पति उसे छोड़ चुका है। दोनों की मुलाकात हुई साथ रहने का फैसला कर लिया।

कुछ दिन पहले रन्नो ने किसी अन्य व्यक्ति से शादी करने की बात हसीना के सामने रखी। जो हसीना को नागवार गुजरी। इसके बाद रन्नो पर दबाव बनाने के लिए बच्ची का अपहरण कर लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *