Fake policeman arrested for extorting money in Bhopal | भोपाल में अवैध वसूली करते नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार: आरोपी के कब्जे से पुलिस लिखी बाईक,और मोबाइल फोन जब्त – Bhopal News

भोपाल की एमपी नगर पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को सोमवार शाम कोर्ट चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी एक दुकान संचालक से पैसों की मांग कर रहा था। इसकी सूचना थाने में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस लिखी एक ब

.

मोबाइल में यूपीआई के जरिए कई लोगों ने उसे पैसे भेजे, इसके स्क्रीन शॉट पुलिस को मिले हैं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह रकम उसे ठगी का शिकार लोगों ने दी है या अन्य तरीके से कमाई है।

एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया-

QuoteImage

आरोपी आनंद सेन (32) अशोका गार्डन में रहता है। उसके पास पुलिस की हर तरह की वर्दी है। रौब झाड़ने के लिए वह छिपकर पुलिस गाड़ियों के साथ सेल्फी लिया करता था। इसके बाद यही फोटो सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड कर लेता था।

QuoteImage

आरोपी आनंद सेन को सोमवार शाम कोर्ट चौराहे से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी आनंद सेन को सोमवार शाम कोर्ट चौराहे से गिरफ्तार किया गया।

असल पुलिस के आगे झाड़ा रौब, फिर स्वीकारा- नकली हूं

एसपी के मुताबिक, पिछले कई दिन से एमपी नगर के अलग-अलग स्थानों से पुलिस की वर्दी में युवक द्वारा वसूली किए जाने की शिकायत मिल रही थी। दो दिन पहले उसकी फोटो भी मिल गई। तब से सर्च की जा रही थी। सोमवार को सूचना मिली की संदेही पुलिसकर्मी कोर्ट चौराहे पर एक दुकान संचालक से अवैध वसूली करने पहुंचा है। तत्काल टीम को मौके पर रवाना किया। उसे हिरासत में लिया। पहले तो आरोपी रसूख झाड़ने लगा। जब उससे वर्तमान तैनाती और विभाग से जुड़े सवाल किए गए तो उसने स्वीकार किया कि वह नकली पुलिसकर्मी है। पैसा कमाने की लालच में वर्दी पहनकर लोगों से अवैध वसूली करता है।

छतरपुर में भी की वारदात

आरोपी छतरपुर में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम देने की बात को स्वीकार कर चुका है। उसने कुल कितने लोगों से ठगी की, कब से वर्दी पहनकर ठगी कर रहा था? इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *