Rajasthan News, Annakut festival celebrated in the campaign of ‘No stage, no garland’ | ‘नो मंच नो माला’ की मुहिम में मनाया अन्नकूट महोत्सव: खंडेलवाल वैश्य विकास समिति जवाहर नगर ने दिया अनूठा संदेश – Jaipur News

श्री खंडेलवाल वैश्य विकास समिति जवाहर नगर का अन्नकूट महोत्सव रविवार को शिव मंदिर सेक्टर 4 -5 में सम्पन्न हुआ। जिसमें ‘नो मंच नो माला’ की मुहिम को बढ़ाते हुए जयपुर जिले की सभी संस्थाओं के पदाधिकारीयों और 350 से अधिक समाज बंधुओं का प्रसादी वितरण से पहल

.

समिति के अध्यक्ष तरुण गुप्ता, सचिव ओम प्रकाश डंगायच, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सभी समाज बंधुओ को स्वयं अपने हाथों से प्रसादी का वितरण करते हुए पधारने का आभार व्यक्त किया। समाज बंधुओं ने कार्यक्रम में अन्नकूट प्रसादी का आनंद लिया। कार्यक्रम में समाज के विकास और शिक्षा के प्रचार प्रसार को लेकर चर्चा की गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *