Barati crushes 10 guests with car | बाराती ने 10 लोगों को कार से कुचला,7 गंभीर घायल: पटाखे जलाने को लेकर हुआ विवाद, शादी की खुशियों के बीच मची चीख-पुकार – Lalsot News

शादी समारोह में पटाखों को लेकर विवाद में एक युवक ने कार से 10 लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोग जमीन पर घायल पड़े थे और चिल्ला रहे थे।

.

घायलों को लालसोट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद 7 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। घटना दौसा जिले के लालसोट थाना इलाके की है।

कार से कुचलने के बाद जमीन पर पड़े घायल। आस-पास लोग दहशत में चिल्लाने लगे।

कार से कुचलने के बाद जमीन पर पड़े घायल। आस-पास लोग दहशत में चिल्लाने लगे।

बाराती और दुल्हन पक्ष के व्यक्ति में हुआ विवाद जानकारी के अनुसार, लाडपुरा गांव के रहने वाले कैलाश मीणा के लड़की की शादी थी। निवाई के भगवतपुरा से बारात आई थी। शादी समारोह में लालसोट विधायक रामविलास मीणा भी शामिल हुए थे।

रात करीब 9.30 बजे पटाखे जलाने को लेकर बाराती और दुल्हन पक्ष के एक व्यक्ति में विवाद हो गया। इस दौरान बारात में शामिल एक युवक ने गुस्से में करीब 10 लोगों को कार से कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

विधायक ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल विधायक रामविलास मीणा ने बताया- मैं शादी समारोह में शामिल होने आया था। लड़की के घर बारात आ रही थी। रास्ते में पटाखे जलाने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक बाराती ने शादी में शामिल होने आए लोगों को कुचल दिया।

विधायक ने बताया- घटना के दौरान मैं टेंट में था। बाहर से चीख पुकार मची तो दौड़कर बाहर गए। इसके बाद पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली। हमने तुरंत अपनी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दे दी।

लालसोट के सरकारी अस्पताल में घायलों का इलाज किया गया। इसके बाद 7 घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया।

लालसोट के सरकारी अस्पताल में घायलों का इलाज किया गया। इसके बाद 7 घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया।

दुल्हन का चचेरा भाई भी हुआ घायल दुल्हन का चचेरा भाई शौकीन मीणा भी इस घटना में घायल हुआ है। शौकीन ने बताया- करीब 9:30 बजे बारात आई तो हम लोग स्वागत करने पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर हमारे एक मेहमान और बारात में आए एक युवक में विवाद हो गया। थोड़ी देर में मामला सुलझा दिया गया। करीब 10-15 मिनट में एक कार हमारी तरफ तेजी से आई और मेरे साथ 10-11 लोगों को रौंदते हुए चली गई। मुझे ये नहीं पता है कि जिससे विवाद हुआ था, उसने कार से कुचला है या कोई और था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *