फेसबुक पर हथियार प्रमोट करता व्यक्ति।
पंजाब के लुधियाना में एक व्यक्ति की हथियार प्रमोट करते हुए की वीडियो सामने आई है। वीडियो वायरल होने के बाद पता चला कि उक्त व्यक्ति किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है। उसे जब पता चला कि उस पर पुलिस का एक्शन होने वाला है तो उसने तुरंत वीडियो फेसबुक से डि
.
सोशल मीडिया पर हथियार प्रमोट करना कानूनी जुर्म
उक्त व्यक्ति ने नछत्तर सिंह लक्की नाम की फेसबुक ID से ये वीडियो पोस्ट किया है। उसके साथ गाड़ी में एक अन्य व्यक्ति भी बैठा है। बता दें सोशल मीडिया पर हथियारों को प्रमोट करना कानूनी जुर्म है। पुलिस प्रशासन के द्वारा पहले भी कई लोगों पर हथियार प्रमोट करने के मामले दर्ज हो चुके है।
उक्त व्यक्ति हथियार दिखाता हुआ।
नेताओं ने साधी चुप्पी
ये वीडियो की पोस्ट 1 या 2 दिन पुरानी बताई जा रही है। फिलहाल सभी राजनीतिक पार्टियों के किसी भी सीनियर नेता ने इस संबंधी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। सभी नेताओं ने इस संबंधी चुप्पी साधी है। इस मामले में जब थाना लाडोवाल के एसएचओ हरप्रीत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी।
किसी भी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर हथियार प्रमोट करने का अधिकार नहीं है। लोगों से भी अपील है कि जिनके पास लाइसेंसी हथियार है वह उसका प्रदर्शन बिल्कुल न करे।