Kapurthala minor kidnapping youth accused case | कपूरथला में युवक पर नाबालिग को भगाने का आरोप: परिवार सहित आरोपी पर केस दर्ज, शादी का झांसा देकर ले गया अपने साथ – Kapurthala News


कपूरथला मे थाना फत्तूढींगा पुलिस ने एक नाबालिग छात्राभगाने के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रिश्तेदारों की मदद से आरोपियों ने शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले गए। इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया ह

.

12वीं की छात्रा है नाबालिग

एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी सरकारी स्कूल देसल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। गांव बागूवाल निवासी जसविंदर सिंह के साथ बेटी की जान पहचान थी। अक्सर वह उससे बातचीत करती रहती थी। उन्होंने अपने तौर पर बेटी व जसविंदर सिंह को काफी समझाने का प्रयास किया। मगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी। जसविंदर सिंह अक्सर कहता था कि जो मर्जी कर लो वह उसकी बेटी को भगा ले जाएगा।

घर से गई थी सामान लाने

8 नवंबर की सुबह करीब 08:30 बजे बेटी शहर से कोई सामान लेने का बहाना बना कर चली गई और रात तक वापस नहीं लौटी। जब उन्होंने अपने तौर पर बेटी की तलाश की तो पता चला कि जसविंदर सिंह भी घर में नहीं है। जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों व बेटी की सहेलियों के घर में पता किया। मगर कोई सुराग नहीं मिला। उसे पूरा यकीन है कि उसकी बेटी को जसविंदर सिंह शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया है।

4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

जब वह शिकायत लेकर जसविंदर सिंह के चाचा बलविंदर सिंह के घर गए तो वहां पर बलविंदर सिंह, उसकी भाभी जसविंदर कौर व बेटा मनजीत सिंह मिले। उक्त सभी ने उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया और कहने लगे हमारी मदद से ही जसविंदर सिंह तुम्हारी बेटी भगा ले गया है। अब दोनों शादी करके ही वापस लौटेंगे, तुम्हें जो करना है कर लो। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *