Shyam Baba’s birthday celebrated in Barwani | बड़वानी में मनाया श्याम बाबा का जन्मोत्सव: मंदिर में बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया, फूलों से सजाया मंदिर – Barwani News

बड़वानी में अंजड़ नगर के श्री खाटूश्याम मन्दिर में मंगलवार देवउठनी एकादशी पर श्याम बाबा के जन्मोत्सव के रूप में मनाई गई। सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था, जो देर तक चला। दिनभर में करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के दर्शन किए।

.

इस अवसर पर श्यामबाबा, पशुपतिनाथ महादेव व सालासर बालाजी दरबार व मन्दिर को आकर्षक फूलों और विद्युतसज्जा से सजाया गया। श्याम बाबा को 56 भोग लगाया गया।

ये आयोजन हुए

सुबह 6 बजे श्याम बाबा का पंडित पंकज जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन अर्चन कर आरती की। सेवादारों ने देवी देवताओं का आकर्षक श्रृंगार किया। शाम 8 बजे संगीत के साथ सांयकालीन महाआरती की गई। श्याम बाबा का दरबार सजाकर ज्योत प्रज्वलित की गई। रात्रि 9.30 बजे भोग लगाकर भोग आरती की गई। देर रात्रि 12 बजे श्याम बाबा की शयन आरती की गई।

बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया।

बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया।

मुम्बई व रतलाम के फूलों से श्रृंगार

खाटू श्याम सेवा ट्रस्ट व मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र बंसल ने बताया कि श्याम बाबा मन्दिर में स्थापित देवी देवताओं और मन्दिर को मुम्बई व रतलाम से बुलवाए फूलों से सजाया गया। फूलों का श्रृंगार डॉक्टर अशोक गहलोत, नितेश बंसल व शैलेन्द्र बंसल की और किया गया। बाबा का आकर्षक वाघा लक्ष्मण कुमावत द्वारा चढ़ाया गया। लगभग 5 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी विश्वनाथखेड़ा निवासी यशवंत कुमावत की ओर से और 2 क्विंटल फलाहारी मिक्चर श्री श्याम मन्दिर एकादशी ग्रुप के द्वारा वितरित की गई। श्याम भक्तों द्वारा 501 पान के बीड़े का भोग लगाकर पान की प्रसादी बांटी गई। अग्रवाल समाज महिला मण्डल द्वारा तीनों दरबारों में 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया।

बाबा को 56 भोग भी लगाए गए।

बाबा को 56 भोग भी लगाए गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *