मुजफ्फरपुर के फकुली थाना क्षेत्र के फकुली बाइपास के पास कार और बस की आमने सामने टक्कर हुई है। जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। ड़क दुर्घटना की वजह से घंटों भर सड़क जाम रहा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले
.
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक कार मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के तरफ जा रही थी। इसी दौरान कार के सामने अचानक एक बाइक सवार गिर गया। जिसको बचाने के क्रम में कार को रॉन्ग साइड जाना पड़ा। उसी बीच सामने से आ रही यात्री बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण कार बस के अंदर घुस गई।
बाइक सवार को बचाने के दौरान दुर्घटना
मृतक व्यक्ति की पहचान पटना के अलिसावाद के पहलाद राम के रूप में की गई है। दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। सड़क हादसे के कारण कुछ समय तक अफरातफरी मची रही। बाद में पुलिस ने आवागमन सुचारू करने की कवायद की।
फाकुली थाना प्रभारी लालन झा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची। जिसके बाद घटना की जानकारी परिजन को दे दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के SKMCH भेज दिया। सड़क जाम को मुक्त कर आवागमन शुरू कर दिया है।परिजन के आवेदन के आधार पर आगे की करवाई की जायेगी।