कोरिया जिले में स्थित गुरुघासीदास नेशनल पार्क में शुक्रवार को एक वयस्क बाघ का शव मिला है। मृत बाघ को रामगढ़ क्षेत्र के देवसील ग्राम पंचायत के मार्ग पर खनकोपर नदी के तट पर ग्रामीणों ने मृत अवस्था में देखा और सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी मौ
.
जानकारी के मुताबिक, बाघ का शव गुरुघासीदास नेशनल पार्क और कोरिया जिले के सोनहत परिक्षेत्र की सीमा में मिला है। ग्रामीणों के अनुसार बाघ का आंख, नाखून और दांत निकाल लिया गया है। बाघ के शव का पोस्टमॉर्टम शनिवार को कराया जाएगा। तीन साल पहले इसी इलाके में एक बाघ को जहर देकर मारा गया था। इसके कारण बाघ की मौत जहरखुरानी से होने की आशंका है।
बाघ की मौत।
जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारी बाघ की मृत्यु को लेकर सही समय पर नहीं पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने मामले को सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। जिसके बाद दोपहर बाद तक अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।