Carcass of a tiger found in Guru Ghasidas National Park in koriya | गुरूघासीदास नेशनल पार्क में मिला बाघ का शव: टाइगर रिजर्व सीमा पर मृत अवस्था में मिला, वनविभाग कराएगा शव का पोस्टमार्टम – koriya News


टाइगर रिजर्व सीमा पर मृत मिला टाइगर

कोरिया जिले में स्थित गुरुघासीदास नेशनल पार्क में शुक्रवार को एक वयस्क बाघ का शव मिला है। मृत बाघ को रामगढ़ क्षेत्र के देवसील ग्राम पंचायत के मार्ग पर खनकोपर नदी के तट पर ग्रामीणों ने मृत अवस्था में देखा और सूचना वनविभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी मौक

.

जानकारी के मुताबिक, बाघ का शव गुरूघासीदास नेशनल पार्क एवं कोरिया जिले के सोनहत परिक्षेत्र की सीमा में मिला है। ग्रामीणों के अनुसार बाघ का आंख, नाखून एवं दांत निकाल लिया गया है। बाघ के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा। तीन साल पहले इसी इलाके में एक बाघ को जहर देकर मारा गया था। इसके कारण बाघ की मौत जहर खुरानी से होने की आशंका है।

टाइगर रिजर्व अधिसूचित किया गया है नेशनल पार्क छत्तीसगढ़ के गुरुघासीदास नेशनल पार्क एवं तमोर पिंगला अभ्यारण को मिलाकर टाइगर रिजर्व बनाने की अधिसूचना जारी की गई है। देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व होगा। टाइगर रिजर्व क्षेत्र में ही बाघ का शव मिला है। मामले में जानकारी चाहे जाने पर गुरूघासीदास नेशनल पार्क के डायरेक्टर का फोन बंद मिला। वहीं सीएफ इलिफेंट रिजर्व केआर बढ़ई ने फोन नहीं उठाया।

वनविभाग के अधिकारी क्षेत्र में पहुंचे थे। वे देर शाम तक नहीं लौटे थे, जिसके कारण उनका बयान नहीं मिल सका। इस दूरस्थ इलाके में मोबाइल रेंज नहीं है। इस कारण मौके पर गए अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

कोरिया सीमा पर विचरण कर रहा है एक अन्य बाघ कोरिया जिले के पटना एवं सूरजपुर वन परिक्षेत्र की सीमा पर भी एक बाघ विचरण कर रहा है। कुछ दिनों पूर्व यह बाघ पंडोपारा एवं पटना वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा था। उक्त बाघ कोरिया एवं सूरजपुर के घरसेढ़ी में विचरण कर रहा है। यह बाघ भी गुरूघासीदार नेशनल पार्क क्षेत्र से बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र में आया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *