बेतिया पुलिस ने छापेमारी कर रंगदारी मांगने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ-वन विवेक दीप ने बताया कि साठी थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी सफीउल्लाह बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघवल मठिया निवासी शेख साहेब व
.
डीएसपी ने बताया कि तीनों बदमाशों ने मिलकर एक गैंग बनाया था। उन्होंने बताया कि तीनों को एक साथ दबोच कर पुलिस इस गैंग की सफाया कर दी है। ये रंगदारी के पुराने मामले में चार्टशीटेड भी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 2 नवंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूपडीह निवासी आनंद किशोर साह के मोबाइल फोन पर कॉल कर अपराधियों ने 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई थी। अपराधियों ने रंगदारी की रकम पांच दिनों में देने को कहा था। फोन करने वाले ने अपना नाम राजन बताया था।
इसके बाद आनंद किशोर साह की शिकायत पर मुफस्सिल पुलिस मोबाइल फोन धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। एसडीपीओ ने बताया कि जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई थी, वह नंबर यूपी का था। अपराधियों ने दो-तीन बार फोन कर रंगदारी मांगी थी। फोन करने के बाद अपराधी मोबाइल ऑफ कर लेते थे। इस मोबाइल फोन में कोई दूसरा सिम भी नहीं लगा। ऐसे में इस फोन धारक को ट्रेस करना पुलिस के लिए चुनौती थी।
लेकिन पुलिस ने रंगदारी मांगने के पुराने अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई। पुराने मामले के विश्लेषण के बाद इस घटना में शामिल तीनों अपराधियों को चिन्हित किया गया। फिर पुलिस की टीम छापेमारी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर ली।
छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह, साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार, लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, तकनीकी शाखा के ज्वाला कुमार सिंह, रमेश कुमार शर्मा, मुफस्सिल थाना के दारोगा जितेंद्र कुमार, अमरजीत कुमार पाठक, सिपाही कमलेश कुमार व तकनीकी शाखा तथा मुफस्सिल थाना के रिजर्व गार्ड शामिल रहे।