Rahul Gandhi wrote a letter to Donald Trump and congratulated him, | राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रम्प को जीत की बधाई दी: कहा- उम्मीद है दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ेगा; कमला हैरिस को भी सराहा


नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पत्र लिखकर डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को भी बधाई दी है। - Dainik Bhaskar

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पत्र लिखकर डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को भी बधाई दी है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई देने के लिए लेटर लिखा है। इस लेटर में राहुल ने लिखा कि भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक रूप से दोस्ताना संबंध रहे हैं। उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ेगा। दोनों देशों के नागरिकों के लिए हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे।

ट्रम्प के अलावा राहुल ने राष्ट्रपति चुनाव में हार का सामना करने वाली डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए भी लेटर लिखा है। इसमें राहुल ने कमला को उनके चुनावी अभियान के लिए बधाई दी। साथ ही हार के बाद कमला हैरिस के दिए बयान को लेकर कहा कि आपका उम्मीद से भरा मैसेज लोगों को प्रेरणा देना जारी रखेगा।

राहुल ने कमला हैरिस को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

राहुल ने ये दोनों लेटर गुरुवार, 7 नवंबर को लिखे।

राहुल ने ये दोनों लेटर गुरुवार, 7 नवंबर को लिखे।

PM मोदी ने ट्रम्प को जीत की बधाई दी PM नरेंद्र मोदी ने भी अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत पर उन्हें बधाई दी है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई। ट्रम्प ने कहा कि वे भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं। उन्होंने दुनिया में शांति के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की बात कही।

बुधवार को आए नतीजों में ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट के मुकाबले 295 वोट हासिल कर लिए हैं। एरिजोना और नेवाडा में काउंटिंग अभी जारी है। दोनों राज्यों में कुल 17 इलेक्टोरल वोट्स हैं। यहां भी ट्रम्प लीड कर रहे हैं। इलेक्टोरल कॉलेज ही राष्ट्रपति का चुनाव करता है।

ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी को 50 राज्यों की 538 सीटों में से 295 सीटें मिली हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस कड़ी टक्कर देने के बावजूद अब तक 226 सीटें ही जीत पाई हैं। कमला हैरिस ने कहा- इसकी उम्मीद नहीं थी…

QuoteImage

इस चुनाव का नतीजा वह नहीं है जिसकी मुझे उम्मीद थी, या जिसके लिए हमने लड़ाई लड़ी थी। हम कभी हार नहीं मानेंगे और लड़ते रहेंगे। निराश मत होइए। यह समय हाथ खड़े करने का नहीं है, मजबूती से खड़े होने का है। आजादी और न्याय के लिए एकजुट होने का है।

QuoteImage

रूस बोला- ट्रम्प को बधाई देने का इरादा नहीं, जेलेंस्की बोले- ट्रम्प की वापसी शानदार

…………………………………….

अमेरिकी चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प को सत्ता कैसे ट्रांसफर करेंगे बाइडेन:नतीजों के बाद शपथ ग्रहण में 75 दिन, इस दौरान क्या-क्या होगा

डोनाल्ड ट्रम्प फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्हें 50 राज्यों की 538 में से 295 सीटें मिली हैं, बहुमत के लिए 270 सीटें जरूरी होती हैं। नतीजे भले क्लियर हो गए, लेकिन ट्रम्प के शपथ ग्रहण में अभी 75 दिन लगेंगे। 20 जनवरी 2025 के इनॉगरेशन डे से पहले क्या होगा।

जानने के लिए पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *