English all-rounder Ian Botham fell into a river full of crocodiles | इंग्लिश ऑलराउंडर इयान बॉथम मगरमच्छों से भरी नदी में गिरे: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मर्व ह्यूज ने जान बचाई; फिशिंग के शौकीन हैं बॉथम

स्पोर्ट्स डेस्क19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम ऑस्ट्रेलिया में मगरमच्छों से भरी नदी में गिरने के बाद बाल-बाल बच गए। इयान बॉथम की जान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मर्व ह्यूज ने बचाई।

दरअसल, इयान बॉथम और मर्व ह्यूज ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में चार दिवसीय फिशिंग ट्रिप पर गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, नाव पर पहुंचने के लिए इयान नदी के एक हिस्से को पार कर रहे थे, तभी उनकी चप्पल रस्सी में फंस गई और वह मोयल नदी में गिर गए।

सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि यह चोटिल इयान बॉथम की फोटो है।

सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि यह चोटिल इयान बॉथम की फोटो है।

मगरमच्छों से भरी है मोयल नदी

68 साल के इयान जब नदी में गिरे तब वे मगरमच्छों और बुल शार्क से घिरे हुए थे। लेकिन किस्मत से इयान बॉथम को उनके दोस्त मर्व ह्यूज ने मगरमच्छों और बुल शार्क के हमला करने से पहले ही पानी से बाहर खींच लिया। इयान बॉथम को केवल शरीर पर चोट लगी है।

बाद में इस घटना के बारे में बताते हुए, पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘मैं पानी में जाने से पहले ही बाहर निकल आया। मुझे यह सोचने का समय नहीं मिला कि पानी में क्या है? यह सब बहुत जल्दी हुआ और अब मैं ठीक हूं।’

बॉथम की जान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज ने बचाई। वे दोनों एक अच्छे दोस्त हैं।

बॉथम की जान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज ने बचाई। वे दोनों एक अच्छे दोस्त हैं।

मछली पकड़ने के शौकीन हैं बॉथम

इयान बॉथम को छोटी उम्र से ही नदियों में मछली पकड़ने का शौक है। वह अपने क्रिकेट करियर के दौरान भी ऐसा करते रहे हैं। इयान बॉथम ने ‘द गार्जियन’ को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘शूटिंग या गोल्फ से ज्यादा, मछली पकड़ना मेरा सबसे बड़ा जुनून है। मुझे फ्लाई-फिशिंग आकर्षित करती है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करेंगे कमेंट्री

इयान बॉथम और मर्व ह्यूज ऑस्ट्रेलिया के समर सीजन में एक साथ कॉमेंट्री करेंगे। इयान बॉथम और मर्व ह्यूज के ‘समर दौरे’ की शुरुआत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच से होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *