Union Minister Manohar Lal Khattar Chandigarh Administration Officer Meeting Update। Metro Project। Privatisation of Electricity | केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज आएंगे चंडीगढ़: प्रशासन के अधिकारियों से करेंगे मीटिंग, मेट्रो चलाने और स्मार्ट सिटी मुद्दे पर बनेगी स्ट्रेटजी – Chandigarh News

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज चंडीगढ़ प्रशसान के अधिकारियों से मीटिंग करेंगे।

पंजाब और हिमाचल के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज (शुक्रवार) को चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों से मीटिग करेंगे। मीटिंग में ट्राइसिटी में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, चंडीगढ़ में बिजली का निजीकरण से लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर स्ट्रेटजी बनाई जाए

.

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली मीटिंग

मनोहर लाल खट्टर की मीटिंग दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चलेगी। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उनकी यह पहली मीटिंग है। इस मीटिंग को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चंडीगढ़ दौरे की तैयारी चल रही है। हालांकि जहां तक मेट्रो चलाने का प्रोजेक्ट है, तो उसे लेकर हरियाणा सीएम रहते हुए मनोहर लाल खट्टर सबसे आगे रहे है। 14 मार्च 2023 को चंडीगढ़ के तत्कालीन प्रशासक बनबारी लाल पुरोहित ने जब पंजाब और हरियाणा की मीटिंग बुलाई थी। तो उन्होंने हरियाणा की तरफ से प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी थी। हरियाणा ने अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट (AAR) से जुड़ा बजट भी जारी कर दिया है।

पंजाब के मंत्रियों व अधिकारियों से शुक्रवार को मीटिंग करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर।

पंजाब के मंत्रियों व अधिकारियों से शुक्रवार को मीटिंग करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर।

ट्राइसिटी में ई बसें चलाने की तैयारी में

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ट्राइसिटी के मुद्दों लेकर गंभीर है। जब वीरवार को वह चंडीगढ़ में पंजाब के अधिकारियों से मीटिंग कर रहे थे, तो इस दौरान पंजाब के अधिकारियों ने जीरकपुर और मोहाली ई बसें चलाने की बात कहीं, तो मंत्री ने खुद कहा कि इस प्रोजेक्ट में चंडीगढ़ और पंचकूला को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र भी प्रोजेक्ट में मदद करेगा। वहीं, वह चंडीगढ़ व हरियाणा से भी इस बारे में मीटिंग में बात करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *