tejashwi yadav taunts jp nadda amid Bihar Visit on Chhath demand for special status | सिर्फ घूमिए नहीं, बिहार के लिए कुछ कीजिए भी: तेजस्वी यादव ने JP नड्डा के दौरे पर साधा निशाना, कहा- विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बढ़िया होता – Patna News

तेजस्वी ने कहा कि हम लोग यही चाहेंगे कि जो लोग अभी सत्ता में है, जिनके पास पूरे देश की कमान है। वह सिर्फ बिहार आकर घूमे ही ना कम से कम बिहार के लिए भी कुछ करें भी।

तेजस्वी यादव ने JP नड्डा के बिहार दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा है सबको आना चाहिए। छठ पर्व कितना फल-फूल गया है। इसका विस्तार काफी तेजी से हुआ है। अब यह देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाया जाता है। तेजस्वी ने कहा कि हम लोग यही च

.

तेजस्वी यादव ने JP नड्डा के बिहार दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा है सबको आना चाहिए, जिनके पास पूरे देश की कमान है। वह सिर्फ बिहार आकर घूमे ही ना कम से कम बिहार के लिए भी कुछ करें भी।

तेजस्वी यादव ने JP नड्डा के बिहार दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा है सबको आना चाहिए, जिनके पास पूरे देश की कमान है। वह सिर्फ बिहार आकर घूमे ही ना कम से कम बिहार के लिए भी कुछ करें भी।

रोजगार सबको मिलना चाहिए

वहीं पटना में राजद समर्थक द्वारा लगाए गए पोस्टर को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी के हर लोग इस तरह के पोस्टर लगाते हैं। वैसे भी रोजगार सबको मिलना चाहिए हम सभी की यही इच्छा है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर से धमकी मिलने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है। यह प्रशासन और सरकार का मामला है।

बता दें कि BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर पटना आए। इस दौरान उन्होंने गंगा नदी में स्टीमर में बैठकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री नितिन नवीन, संजय मयूख समेत अन्य नेताओं के घर पहुंचकर वो छठ पूजा में शामिल हुए। जेपी नड्डा राजेंद्र नगर स्थित शारदा सिन्हा के घर भी पहुंचे और उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। देर शाम वो पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *